टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel, Vi के बढ़ते रिचार्ज प्लान को देखते हुए सरकार ने नए आदेश जारी किया है. जिसमें Jio, Airtel, Vi के बढ़ते रिचार्ज प्लान पर लगाम लगेगी. टेलीकॉम कंपनियां आए दिन अपने रिचार्ज प्लान को बढ़ाती रहती है. ऐसे में एयरटेल टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में कंपनी का सबसे सस्ता प्लान ₹99 वाले प्लान को बंद कर दिया है. अब एयरटेल कंपनी का सबसे सस्ता प्लान ₹155 वाला है. ऐसे में सरकार ने रिचार्ज प्लान की बढ़ती कीमतों को देखते हुए नए आदेश जारी किए हैं.
टेलीकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स को देना होगा छोटा रिचार्ज प्लान
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ जारी आदेश के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स को छोटा रिचार्ज प्लान भी देना होगा. जिसमें यूजर की इनकमिंग और आउटगोइंग सर्विसेज चालू रहे. ऐसे में कई यूजर्स ऐसे हैं जो बड़े रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं वह अपना छोटा रिचार्ज करा कर अपने सिम में इनकमिंग और आउटगोइंग सर्विसेज चालू रख सकते हैं ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि इसमें कंपनी का एवरेज रिवेन्यू कम हो जाएगा.
ड्यूल सिम रखने वालों के लिए खुशखबरी
जो लोग ड्यूल सिम रखते हैं उनके लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से खुशखबरी है. ट्राई की तरफ से ड्यूल सिम रखने वाले यूजर्स के लिए एक प्लान लॉन्च किया जा सकता है. जिसमें यूजर्स को प्लान में केवल इनकमिंग और एसएमएस सुविधा मिलेगी. यह ऐसे यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अपने मोबाइल में ड्यूल सिम रखते हैं जो एक सिम को सेकेंडरी सिम के रूप में इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में वह अपनी सेकेंडरी सिम को एक्टिवेट रखने के लिए यह प्लान करा सकते हैं. जिससे उनका रिचार्ज आधा हो जाएगा.
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Hindicountdown.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,