Bank Auto Sweep Facility : मैं आपसे पूछूं कि आपका किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट है या नहीं? तो यहां पर अधिकतर लोगों का उत्तर होगा “हां है“! तो यहां पर आपको बैंकों की ऐसी फैसिलिटी के बारे में बताने वाले हैं जो कि बैंक आपको कभी नहीं बताते हैं. और ना ही आपको पता होती है.
सभी बड़े बैंक जैसे SBI, PNB, BOB, ICICI, HDFC, Axis, Kotak Mahindra आदि अपने ग्राहकों को एक ऐसी फैसिलिटी उपलब्ध करवाते हैं, जिससे ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट में ही ब्याज की दर को 2 गुना तक बढ़ा सकते है. इस फैसिलिटी का नाम है:- Auto Sweep Facility! तो यहां जानते हैं कि ऑटो स्वीप फैसिलिटी क्या होती है? और इससे सेविंग अकाउंट में ब्याज की दर को दोगुना कैसे कर सकते हैं? तथा इसके क्या क्या फायदे हैं?
ऑटो-स्वीप फैसिलिटी क्या होती है? What is auto-sweep facility?
सभी बैंक आपको ऐसी एक सुविधा देते है, जिसमे ग्राहक को सेविंग्स या करंट अकाउंट में ही fixed-deposit account का ब्याज मिलता है. बैंक ने इस सुविधा का नाम ऑटो-स्वीप फैसिलिटी(auto-sweep facility) रखा है. इसमें आपको नार्मल सेविंग्स ब्याज के 2 गुना तक ज्यादा ब्याज मिलता है. auto-sweep facility का लाभ लेने के लिए आपको बैंक से ऑटो-स्वीप सर्विस को इनेबल करानी होती है.
ऑटो-स्वीप सर्विस कैसे काम करती है? आपके बैंक द्वारा ऑटो स्वीप सर्विस को इनेबल करने के बाद आपके सेविंग अकाउंट को बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से जोड़ देती है, इसका मतलब यह हुआ कि आप एक ही अकाउंट में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का भी लाभ ले सकते हैं. auto-sweep facility को इनेबल करवाते समय बैंक को आपको बताना होता है कि कितने पैसे की लिमिट के बाद का अतिरिक्त पैसा एफडी अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाए. आपके सेविंग अकाउंट में एक अमाउंट की लिमिट रखी जाती है. उस लिमिट से ज्यादा अमाउंट या पैसे जमा होने पर अतिरिक्त अमाउंट को एफडी अकाउंट में भेज दिया जाता है. जिसके बाद इन एफडी अकाउंट में जमा हुए पैसों पर एफडी का इंटरेस्ट/ब्याज चालू हो जाएगा. जोकी सेविंग अकाउंट की ब्याज दर से काफी ज्यादा होता है.
बैंक की इस ऑटोस्वीप सर्विस से एफडी अकाउंट में ट्रांसफर किया गया पैसा आप कभी भी कहीं भी निकाल सकते हैं. FD अकाउंट से आप पुरे पैसे कभी भी निकाल सकते है. इसमें आपको किसी भी तरह की अवधी लिमिट नहीं होती है. जब भी आप के सेविंग अकाउंट में निर्धारित किए गए अमाउंट में से पैसे निकालते है तो एफडी अकाउंट से उतना ही अमाउंट आपके सेविंग अकाउंट में जमा हो जाता है. जिसके बाद आप के सेविंग अकाउंट में निर्धारित किए गए अमाउंट मेंटेन रहता है.
ऑटोस्वीप फैसिलिटी के फायदे Benefits of Autosweep Facility
- सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज : एक बार ऑटो स्वीप फैसिलिटी इनेबल कराने के बाद आपको सेविंग अकाउंट में मिलने वाले ब्याज से 2 से 4 गुना ज्यादा ब्याज प्राप्त होगा. जिससे आपको रिटर्न बहुत अच्छा मिलेगा.
- बस एक बार चालू करिए और चिंता खत्म : सामान्यतः बैंकों में एफडी अकाउंट में एक लिमिटेड अमाउंट को निर्धारित समय तक जमा किया जाता है, जिसे आप निर्धारित समय समाप्त होने के बाद ही निकाल सकते हैं. लेकिन बैंक की ऑटो स्वीप सर्विस में आपको बैंक में जाकर एक बार अपने सेविंग अकाउंट में ऑटो स्वीप फैसिलिटी को इनेबल कराना होता है. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से आप कभी भी पैसे निकाल सकते है.
Free Mobile Yojana 2022 | RKVY Registration – फ्री ट्रेनिंग + सर्टिफिकेट और नौकरी |
State Bank Of India E Mudra Loan | Aadhar Card Online Update |
कैसे चालू होगी ऑटो-स्वीप सर्विस?
अगर आप auto-sweep facility का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप अपने बैंक में जाकर इस सर्विस को इनेबल करवा सकते हैं. कई बैंक ऐसे होते हैं जो इस सर्विस को ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के द्वारा इनेबल करने की सुविधा देता है. ऐसे में आपको पता लगाना होगा कि आपके बैंक द्वारा ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है या नहीं. यहां हम एसबीआई बैंक में ऑटो स्वीप फैसिलिटी को अपने मोबाइल से नेट बैंकिंग और योनो एप से इनेबल करने की जानकारी दे रहे हैं:-
SBI ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग से ऐसे करे ऑटो-स्वीप सर्विस इनेबल
- सबसे पहले ग्राहक अपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगिन करें.
- मेनू के ऑप्शन में फिक्स डिपॉजिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसमें आपको auto-sweep facility का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे डालकर वेरीफाई करें.
- अगले पेज में आपको ऑटो स्वीप फैसिलिटी के कुछ ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आपको स्वीप साइकिल, स्टार्ट डेट Threshold अमाउंट डालकर सबमिट करना होता है.
- इसके बाद आपके सेविंग अकाउंट में ऑटो स्वीप फैसिलिटी इनेबल हो जाएगी.
Important Links
State Bank Of India Online Account Open | Click Here |
Bank Of Baroda Online Account Open | Click Here |
AADHAR CARD LOAN YOJANA 2022 | Click Here |
Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |