Bhuj: The Pride of India Movie एक अपकमिंग बॉलीवुड हिंदी Drama और war action फिल्म है,यह एक रियल स्टोरी पर जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, प्रणिता सुभाष, नोरा फतेही मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। Bhuj फ़िल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, गिन्नी खानूजा, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक, वजीर सिंह द्वारा प्रोड्यूस की गई है।
अजय देवगन विजय कार्णिक की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे। फिल्म को गिन्नी खानूजा, वजीर सिंह, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अभिषेक दुधैया प्रोड्यूस करेंगे।
पहले यह फिल्म 14 अगस्त 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन Covid-19 की वजह से इसे रोक दिया गया। फिल्म अब 13 अगस्त 2021 को Disney+Hotstar पर रिलीज़ होगी।
Name of the Movie: Bhuj: The Pride Of India (2020)
Director(s): Abhishek Dudhaiya
Producer(s): Ginny Khanuja, Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Vajir Singh
Writer(s): Abhishek Dudhaiya
Banner : T-Series Films, Ajay Devgn Ffilms, Panorama Studios
Star : Ajay Devgn , Sanjay Dutt, Sonakshi Sinha
Music Company : T-Series
Budget: USD $14,000,000
Release Date: 13 August 2021
Bhuj: The Pride Of India (2021) उन 300 गुजराती महिलाओं की कहानी है जिन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की मदद की थी।
Bhuj: The Pride of India Star Cast List
- Ajay Devgn as Squadron Leader Vijay Karnik
- Sanjay Dutt as Indian Army Scout Ranchordas Pagi
- Sonakshi Sinha as Sunderben Jetha Madharparya
- Nora Fatehi as Heena Rehman
- Sharad Kelkar as Military Officer Ram Karan “RK” Nair
- Ammy Virk as Flight Lieutenant Vikram Singh Baj Jethaaz
- Pranitha Subhash as Vijay’s wife
- Rana Daggubati
- Ihana Dhillon
- Mahesh Shetty as Vinod Karnik, Vijay’s brother
- Jay Patel
- Monazir Khan as Anurag Tripathi
Bhuj Movie Story In Hindi
Bhuj: The Pride of India movie को 1971 के हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध से प्रेरित होकर बनाया गया है, जहां भारत-पाक युद्ध के दोहरान भुज में आईएएफ एयरबेस (हवाई पट्टी) युद्ध में नष्ट हो गई थी जिसके बाद बहादुर अधिकारी आईएएफ स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (फ़िल्म में जिनकी भूमिका अजय देवगन निभा रहे है) ने पास के एक गांव की 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से आईएएफ एयरबेस(हवाई पट्टी) का पुनर्निर्माण किया गया था। यह एक ऐसा कदम था जिसने भारत को युद्ध जीतने में मदद की। इसी रियल इतिहासिक कहानी को फिल्म के रूप में फिर से दर्शाया गया है.
फिल्म में अजय देवगन भुज एयरपोर्ट के प्रभारी के रूप में भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभा रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा माधरपर्य की भूमिका निभाती रही हैं जोकि एक सामाजिक कार्यकर्ता थी जिसने इस महत्वपूर्ण समय में सशस्त्र बलों की मदद करने के लिए अपना सब कुछ जोखिम में डाल दिया था। संजय दत्त रणछोड़दास पागी के किरदार को निभा रहे हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि इस युद्ध में उन्होंने हजारों लोगों की जान बचाई थी।
Bhuj: The Pride Of India Actors Salary
Ajay Devgan Bhuj: The Pride of India फ़िल्म में विजय कार्णिक की भूमिका के रूप में नजर आयेंगे.इन्होने इस क़िरदार को करने के लिए 20 करोड़ रूपए लिए है.
Ajay Devgn
Role-Squadron Leader Vijay Karnik
सोनाक्षी सिन्हा Bhuj: The Pride of India में सुंदरबेन जेठा माधरपर्य का किरदार निभा रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने इस फ़िल्म के लिए 2 करोड़ रुपये लिए हैं।
Sonakshi Sinha
Role-Sunderben Jetha Madharparya
sanjay dutt Bhuj: The Pride of India फ़िल्म में रणछोड़दास पगी की भूमिका निभा रहे हैं. इन्होने भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये लिए हैं।
Ajay Devgn
Role-Ranchordas Savabhai Rabari / Pagi
Ammy Virk Bhuj: The Pride of India फ़िल्म में फ्लाइट लेफ्टिनेंट विक्रम सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. इन्होने भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म के लिए 80 Lakh रुपये लिए हैं।
Ammy Virk
Role-Flight Lieutenant Vikram Singh
Bhuj Movie Release Date
Bhuj: The Pride of India 13 अगस्त 2021 को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। आप वहाँ पर Bhuj: The Pride of India Movie First Day First Show देख सकते है. यह मूवी वही यूजर्स देख सकते है जिन्होंने Disney+Hotstar का vip subscription ले रखा है. यह मूवी फ्री में उपलब्ध नही होगी.
Bhuj full Movie download
Bhuj: The Pride of India को डाउनलोड करना और ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान है सिर्फ आपको Disney+Hotstar का 399/year का vip subscription लेना होता है. यहाँ पर आप The Pride of India Movie First Day First Show देख सकते है.
इसके अलावा Bhuj: The Pride of India फ़िल्म को free में download और online Watch करना चाहते है तो आप Filmywap और filmyzilla जैसी वेबसाइट पर जाकर फ्री में मूवी को download कर सकते है.
bhuj the pride of india trailer
FAQ About Bhuj The Pride of India Movie
Q: Bhuj The Pride of India की Release Date क्या है?
ANS: यह 13 अगस्त 2021 को रिलीज होगी.
Q: Bhuj The Pride of India फ़िल्म का Lead Actor कौन है?
ANS: Lead Actor Ajay Devgn है.
Q: Bhuj The Pride of India फ़िल्म कहा पर रिलीज होगी?
ANS: यह movie Disney+Hotstar पर रिलीज होगी. इसके लिए Disney+Hotstar का vip subscription लेगा होगा.