instagram reels download kaise kare: भारत में tiktok बैन होने के बाद Instagram reels काफी पोपुलर हुआ है. और लाखो यूजर Instagram पर reels videos देखते और बनाते है. लेकिन instagram reels को download करने का कोई ओप्सन नही देता है. लेकिन आप कुछ आसान तरीको से Instagram Reels विडियो को अपने मोबाइल में download कर सकते है. इसके बाद आप उस विडियो को कही भी शेयर कर सकते है. Instagram क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है यह मेने पिछले ब्लॉग में पूरा बता दिया है.
instagram reels video download kaise kare
Download Instagram Reels Video :-आज के इस ब्लॉग में हम आपको बतायेगे की अपने मोबाइल फ़ोन में instagram ki reels kaise download kare. instagram se video gallery me kaise save kare. Instagram Reels विडियो को गैलरी में कैसे डाउनलोड करे. तो चलिए जानते है की Instagram Reels की विडियो कैसे डाउनलोड करे.
Also Read –Instagram Se Paise Kaise Kamaye ? Best Ways to Earn Money Online
instagram se reels kaise download kare
अगर आपको instagram पर कोई रील विडियो पसंद आती है और आप चाहते है की उसे बाद में भी देख सके. तो इसके लिए आपको instagram द्वारा एक ओप्सन दिया जाता है जिसमे आप किसी भी reels विडियो को save कर सकते है.
- reels save करने के लिए सबसे पहले आपको उस reels विडियो को ओपन करना होगा जिसे आप save करके रखना चाहते है.
- इसके बाद निचे 3 डॉट्स पर क्लिक करे.
- 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको save का ओप्सन दिखाई देगा उस पर क्लीक कर दे.
- अब आपकी reels विडियो save हो चुकी है.
- save reels videos को देखने के लिए आपको अपने अकाउंट सेटिंग में जाना होगा.
- इसके बाद saved ऑप्शन में जाकर आपकी save की हुई सभी reels को देख सकते है.
Also Read – Instagram Reels क्या है? Instagram Reels को कैसे use करे?
Instagram Reels Video download
Instagram Reels Video download करने के दो तरीके है –
- आप किसी वेबसाइट के द्वारा Instagram Reels Video डाउनलोड कर सकते है.
- आप अपने मोबाइल में ऐप की मदद से Instagram Reels वीडियोस डाउनलोड कर सकते हो.
Also Read – facebook से पैसे कैसे कमाएँ ?
How to Download Instagram Reels Videos from Website
निचे यहाँ How to downlaod Instagram Reels know Step by step process बताई है, जिसकी सहायता से आप Instagram Reels डाउनलोड कर सकते है:-
- सबसे पहले आपको Instagram reels को ऑपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको जो भी Instagram reels विडियो डाउनलोड करना है उस विडियो के निचे 3 डॉट्स पर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आपको copy Link पर क्लिक कर देना है.
- इससे आप जिस reels विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस विडियो का लिंक copy हो जायेगा |
- इसके बाद आप अपने मोबाइल में www.w3toys.com URL को ऑपन कर लेना है.
- अब जो आपने reels विडियो का लिंक copy किया था वो आपको यहाँ पर Paste कर देना है.
- link paste करने के बाद आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है.
- आपको वह विडियो दिखाई देगा जो आपने डाउनलोड करने के लिए सलेक्ट किया था.
- इसके बाद आपको Download file पर क्लिक करके विडियो को डाउनलोड कर लेना है. यह विडियो बिना watermark आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जायेगा.
How to Download Instagram Reels Videos from Mobile Apps
- मोबाइल apps से Instagram reels की वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए सबसेे आपको एंड्राइड Google play store से Video Downloader for Instagram ऐप को डाउनलोड कर उसे अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है.
- इसके बाद आपको जो भी reels विडियो डाउनलोड करना है उसका link copy कर लेना है.
- इसके बाद आपको Video Downloader For Instagram ऐप को ऑपन कर लेना है.
- ऑपन होने के बाद यह ऐप ऑटोमेटिकली आपने जो विडियो लिंक copy किया था वह यहाँ पर paste कर देगा और विडियो भी आपकी गैलरी में सेव कर देगा.
- इसे आप आपनी फ़ोन गैलरी में जाकर देख सकते है और इसे एडिट करके किसी भी दूसरी apps पर शेयर कर सकते है.
FAQ : instagram reels video download
instagram se reels kaise download kare?
instagram reels download करने के लिए दो तरीके है 1. Website se 2.Mobile app से.
Instagram Reels को save कैसे करे ?
reels save करने के लिए instagram ऐप में save का विकल्प दिया गया है.
How to Download Instagram Reels Videos from Website?
w3toys.com वेबसाइट पर जाये. reels की लिंक पेस्ट करे और विडियो download करे.