School Holiday News : स्कूल के बच्चे छुट्टियों को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं. ऐसे में हम आज कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक कि छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. अब सरकार ने स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दी है. एक महीने पहले ही शिक्षा निदेशालय द्वारा शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है.
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों की शीतकालीन अवकाश 1 महीने पहले ही घोषणा कर दी है. बता दे कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वायु प्रदूषण से बच्चों से लेकर बड़ों तक काफी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूल के बच्चों की विंटर वेकेशन की घोषणा एक महीने पहले ही कर दी है.
विभाग द्वारा बताया गया है कि दिल्ली में हवा काफी गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदूषित हवा को सुधारने में कुछ समय लग सकता है. ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए 9 नवंबर से 18 नवंबर के बीच शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी गई है.
शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रमुख को यह सूचना तत्काल रूप से अभिभावकों को देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि शिक्षक और बच्चों को घरों में ही रखा जाए। नई दिल्ली सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि यह पूर्व विंटर वेकेशन है। शीतकालीन अवकाश का यह पहला चरण है। विभाग ने नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि शीतकालीन अवकाश के बचे भाग की घोषणा बाद में की जाएगी। बता दे स्कूलों में शीतकालीन अवकाश हर बार 15 दिनों के लिए 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा इसे पहले लागू किया गया है।