JIO कंपनी ने टेलीकॉम सेक्टर में अपना वर्चस्व बनाया हुआ है. सस्ते दामों में वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट डाटा देने वाली JIO टेलीकॉम ने एक और करिश्मा कर दिखाया है. सबसे पहले JIO टेलीकॉम कंपनी ने AirFiber को दुनिया के सामने पेश किया था, लेकिन कुछ समय पहले Airtel ने अपना एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर लांच कर दिया था. उसके बाद अब जिओ ने एयरटेल की चुनौती को स्वीकार कर अपना सस्ता JioAirFiber लॉन्च करने जा रहे है. JioAirFiber बिना किसी तार की मदद से वायरलेस तरीके से हाई स्पीड इंटरनेट देने में सक्षम है. सिर्फ इसे प्लग से कनेक्ट करना होता है और यह आपके घर या ऑफिस में हाई स्पीड इंटरनेट देने के लिए तैयार हो जाता है.
क्या है एयर फाइबर (AirFiber)?
भारत में वर्तमान में हाई स्पीड इंटरनेट के लिए लोग केबल/तार वाले ब्रॉडबैंड या फाइबर कनेक्शन लगाते हैं. लेकिन कई ऐसी जगह या इलाके होते हैं, जहां पर यह केबल वाले ब्रॉडबैंड कनेक्शन नहीं पहुंच पाते हैं. इसी समस्या को दूर करते हुए जिओ टेलीकॉम कंपनी ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिसमें केबल वाले फाइबर की आवश्यकता नहीं होती है. इस डिवाइस में आपको 5G सिम लगानी होती है. जिसके बाद आप देश के किसी भी कोने में 1gbps तक की हाई स्पीड इंटरनेट प्राप्त कर सकते हैं.
क्या हो सकती है JIO AirFiber की कीमत
जैसा कि आप सभी जानते हैं कुछ समय पहले एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर लांच हुआ था, जिसके साथ कंपनी ₹4435 का रिचार्ज प्लान जारी किया था, जो कि 6 महीने का रिचार्ज प्लान है. अब मीडिया खबरों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि जियो अपने एयरफाइबर के रिचार्ज प्लान को एयरटेल एयरफाइबर फाइबर से 20 फीसदी कम कीमत में लांच करेगा. अब जिओ एयरफाइबर रिचार्ज की सटीक जानकारी लॉन्च होने पर मालूम होगी.
कब होगा JIO AirFiber लॉन्च?
रिलायंस जिओ कंपनी द्वारा 19 सितंबर 2023 को भारत में जिओ एयरफाइबर लॉन्च किया जाएगा.