खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5G TECHNOLOGY क्या है ! 5G SPEED कितनी होगी ! INDIA में कब LAUNCH होगा |

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में 5G Technology के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है|आखिर 5G TECHNOLOGY क्या है और 5G SPEED कितनी आने वाली है |और यह इंडिया में कब तक आएगा | सभी जानकारी आपको हम इस लेख में समझाने की कोशिश करेंगे |

सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें जुड़े !

5G एक ऐसी दुनिया जहाँ पर सबकुछ बहुत तेज होगा और बहुत स्मार्ट होगा | इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस आपस में कम्यूनिकेट करेंगे. और जिस काम को करने में आपको कई घंटे लगते है, वो कुछ पलों में हो जायेगा |

ध्यान दें :- ऐसी ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Group (जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें) से जुड़े..!

यह अपने साथ सिर्फ स्पीड ही नही लेकर आएगा ,बल्कि आपकी पूरी लाइफ चेंज कर देगा | तो चलिए आज आपको इसी 5G के बारे में बताते है की 5G टेक्नोलॉजी आपकी दुनिया कैसे बदल देगा |

5G TECHNOLOGY क्या है !

अगर आप अपने फ़ोन के टॉप राईट साइड पर देखेगे तो शायद आपको 4G,4GLTE, या फिर 3G लिखा हुआ दिखेगा | इस G का मतलब होता है जनरेशन (generation of wireless mobile telecommunications technology) |

Also Read :   Full Form of DP | What is Dp in Whatsapp & Computer

जितना बड़ा G होगा उतना तेज आपका कनेक्शन होगा | बड़ा का मतलब नम्बर से है. जैसे 2G के बाद 3G और उसके बाद 4G. जब सालो पहले 1980 में 1G आया था तो लोग उसके जरिये आपस में बात कर पाए. 1G नेटवर्क analog video signals पर काम करता था और आप उसपर सिर्फ कॉल कर सकते थे. 

उसके बाद हमें मिला 2G इसमें हमें मिला GPRS यानि  General Packet Radio Service | और इसके जरिये phones पर emails आई.और स्लो इन्टरनेट कनेक्शन आया. और फिर वक्त आया 3G का  और इसके आने के बाद फ़ोन पर इन्टरनेट कनेक्टिविटी तेज हो गयी,और रियालेबल भी हो गयी.

अब 4G चल रहा है जिसने आपके phones को मिनी कंप्यूटर में बदल दिया.लेकिन 5G इन सब से अलग और बहुत ही अडवांस होने वाला है |

5G टेक्नोलॉजी के फायदे

मोबाइल नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी में यह अबतक का सबसे बड़ा जनरेसन India में आएगा. पहला बड़ा चेंज जो 5G लेकर आएगा वो है सुपर फ़ास्ट स्पीड . लेकिन कितना फ़ास्ट 2 गुना 10 गुना 50 गुना नही .

Also Read :   Jio का एक और आविष्कार, मचाया तहलका..! यूजर्स को मिलेगा रियल टाइम एक्सपीरियंस, जाने इस डिवाइस के बारे में

आपको बता दे की 5G, 4G से करीब 100 गुना तेज होगा.

अब आपको इसकी कल्पना करके बताते है | मान लो की 3G पर एक 2 घंटे hd मूवी डाउनलोड करने में आपको 26 घंटे लगते थे.

4G में इसके लिए 6 से 7 मिनट तक का इंतजार करना पड़ता था.5G पर आप 2 घंटे की hd मूवी सिर्फ 3.6 सेकंड में डाउनलोड कर पाओगे .

तो YouTube और दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफोर्म पर जो आप buffering की प्रोब्लम आती है  उसको हमेसा के लिए दूर हो जायेंगे. इधर आप क्लिक करेंगे उधर HD और 4K वीडियोस भी मिली सेकंड में लोड हो जायेंगे. 

4G तुलना में 5G में बदलाव

5G की स्पीड आपके घर में लगे हुए किसी भी फाइबर ऑप्टिक केबल से भी तेज होगी. 5G की स्पीड  को जानकर अगर आपको यह लग रहा है, की यह 5G का सबसे अमेजिंग फीचर होने वाला है तो रुकिए आपको बता दे की इससे भी बड़ा चेंज जो 5G आपके लिए लेकर आएगा वो है low latency |

Also Read :   मोबाइल इंटरनेट हो जाता है खत्म! तो free में लगवाए अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट के लिए JioFiber Free Connection, अभी उठायें लाभ

low latency को आप रिस्पांस टाइम भी कह सकते है | आपके कमांड देने के बाद या आपके क्लिक करने के बाद नेटवर्क रेस्पोंड करने में कितना वक्त लेता है| उसको latency कहते है|

अगर आप 4G नेटवर्क पर कोई कमांड देते है या फिर क्लिक करते है तो वो 50 से 100 मिलिसेकंड में रेस्पोंड करता है. जोकि पलक झपकने से भी तेज स्पीड होती है. लेकिन 5G का रेस्पोंड टाइम 1 मिलिसेकंड होगा. यानि पलक झपकने से 300 गुना तेज होगी. मतलब आप सबकुछ रियल टाइम में कर पाएंगे बिना किसी लेग और latency के|

Leave a Comment