Bob Biswas

Movie Review In Hindi

+ + +

Bob Biswas Movie 

लंबे समय से अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' चर्चा में थी। इस थ्रिलर फिल्म में खास तौर पर अभिषेक बच्चन के लुक्स पर काफी चर्चा चली है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म जी फाइव और सिनेमाघरों दोनों में रिलीज हो गई है। 

बॉब बिस्वास (अभिषेक बच्चन) ऐक्सिंडेट के बाद 8 सालों तक कोमा में रहा था। अब उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

BOB BISWAS MOVIE STORY

लेकिन बॉब बिस्वास अपनी यादाश्त खो चुका है और अपनी पत्नी मैरी बेटे बेनी और बेटी मिनी को नहीं पहचानता है।

बॉब अपनी नई जिंदगी शुरू करे इसी बीच दो पुलिसवाले जिशू नारग और खराज साहू उसे बहकाते हैं और उसे बताते हैं कि वह एक पेशेवर हत्यारा रहा है और उसे अपने काम पर वापस लग जाना चाहिए।

अब बॉब बेहद मुश्किल में हैं क्योंकि वह हत्याएं नहीं करना चाहता। अपने कल और आज से बॉब की कहानी ही फिल्म में दिखाई गई है।

Watch Full movie free

Chandigarh Kare Aashiqui movie download करने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे !