Maruti Suzuki 31KM Mileage Car : भारत में Suzuki कंपनी की कारें बहुत प्रसिद्ध है, उन्हीं कारों में Suzuki की Swift और WagonR भी शामिल है. हम Suzuki की प्रसिद्धता का अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि भारत में हर दूसरे व्यक्ति के पास हम “Maruti Suzuki” की कारें देख सकते हैं. क्योंकि इस कंपनी की तरफ से आने वाली कारें अपने यूजर्स को कम कीमतों में अच्छी सुविधाएं देने के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में Maruti Suzuki ने कुछ समय पहले एक कार को भारत में लांच किया था. जिसके बारे में हम आज बात करने वाले हैं।
Maruti Suzuki की यह नई कार अपने यूजर्स को कम कीमत में शानदार फीचर्स दे रही है. जिसके कारण इसकी लोकप्रियता भारत में बढ़ती ही जा रही है और हम आपको बता दें कि यह कार अपने सेगमेंट में ऐसी इकलौती कार है, जो कि 31 KM का Mileage अपने यूजर्स को देती है. अगर आप भी इस कार के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज के हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Maruti Suzuki की इस कार की बिक्री ने लोगों को किया दंग
भारत में कुछ समय से लोगों के अंदर “Compact SUV Cars” को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिसके कारण लोग भी कॉन्पैक्ट एसयूवीस को ही अपनी पहली पसंद बना रहे हैं और इन कारों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. और भारत में Compact Sudan कारों की बिक्री पर मानो रोक लग गई हो। लेकिन Maruti Suzuki की इस कार को भारत में लोग खासा पसंद कर रहे हैं और इस कार्य को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से यह कार भारत की 5 सबसे अधिक बिकने वाली कारों की सूची (Maruti Suzuki best selling car list in india) में शामिल हो गई है, जोकि सुजुकी के लिए एक अच्छी खबर है।
ऐसे बनी भारत की NO.1 कार
हम आपको बता दें कि Maruti Suzuki की इस कार का नाम “Baleno” है। जिसे आपने कभी ना कभी सड़कों पर चलते हुए जरूर देखा होगा. सुजुकी को इस कार को लॉन्च किए काफी समय हो गया है. Suzuki द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने इस कार की 18,592 यूनिट्स को भारत में बेचा गया तथा पिछले वर्ष इस कार की बेची गई. यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा केवल 12,570 था. यानी कि इस साल बलेनो की 6,022 यूनिट्स भारत में अधिक बेची गई। इस साल इस कार्य का growth Rate लगभग 47% के करीब रहा।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया यह कार 31 KM की माइलेज अपने यूजर्स को प्रदान कर रही है, जो कि अपने आप में ही एक कार के लिए बड़ी बात है सुजुकी की यह कार एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जो कि आराम वह High Quality Driving Experience के मामले में जानी जाती है. जिससे यह कार भारत की नंबर वन कार बन जाती है।
ये है इसकी खासियत
अगर हम आपसे Maruti Baleno कुछ फीचर्स के बारे में बात करें तो Suzuki Baleno में आपको 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जोकि 89 bhp व 113 NM टॉर्क जनरेट करता है. इसमें आपको AGS gearbox, 6 Airbags, Anti lock breaking system and anti Hill control, EBD system, इन सभी फीचर्स के साथ-साथ आपको इस कार में 9 inch infotainment system, 360 view camera जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं. अगर हम इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है।