Signal App Kya Hai? और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है? इसके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में जानकारी देंगे. दुनिया में signal app अभी अभी सुर्ख़ियो में आया है. और इसकी लोकप्रियता बढने के साथ साथ इस ऐप के google play store पर डाउनलोड भी काफी तेज़ी से बढ़ रहे है. तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है-
signal app क्या है?
Signal ऐप WhatsApp की तरह ही एक messaging app है जिसकी मदद से हम अपने दोस्तों और रिलेटिव को message भेज सकते है. साथ ही इसमें Photos, Video और Document भी भेजने के ऑप्सन है. Signal ऐप हमे audio call और video call करने की सुविधा भी प्रधान करता है. यह ऐप बिलकुल फ्री है.
Signal App को Android, Window, IOS और Mac डिवाइस में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है. इस ऐप की ख़ास बात यह है की यह यूजर्स के डेटा की security का दावा करती है|
signal app की शुरुआत कब और किसने की?
Signal App की स्थापना सन् 2014 में हुई थी. और इसके founder और CEO अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर मॉक्सी मार्लिनस्पाइक (Moxie Marlinspike) है. सिग्नल एप के Rights सिग्नल फाउंडेशन (Signal Foundation) और सिग्नल मैसेंजर एलएलसी (Signal Messenger LLC) के पास है. और यह नॉन प्रॉफिट कंपनी है।
Signal App ट्रेंड में क्यों है?
Whatsapp New Privacy Policy:- दरअसल WhatsApp messaging app ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी और शर्तों में बदलाव किया है. अब WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार, WhatsApp अपने सभी यूजर्स का डाटा फेसबुक के साथ साँझा करेगा. यह नई प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी 2021 से लागू हो गयी है. जिसमे यह प्राइवेसी पॉलिसी सभी WhatsApp यूजर्स को स्वीकार करना जरूरी होगा. ऐसा नही करने पर यूजर WhatsApp ऐप को इस्तेमाल नही कर पायेगा.
Elon Musk tweet : “Use Signal” :- WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के आने के बाद यूजर काफ़ी नाराज है. और WhatsApp के दुसरे विकल्प की तलाश में है. इसी दोहरान दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ Elon Musk ट्विटर पर एक ट्विट करते है जिसमे उन्होंने लिखा :- Use Signal | एलन मस्क ने लोगो को WhatsApp की जगह Signal App को इस्तेमाल करने की अपील की. एलन मस्क के ट्विट के बाद Signal App के डाउनलोड तेज़ी से बढने लगे|
Signal App Tagline :’Say Hello to Privacy’
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार अपने सभी यूजर्स का डाटा अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए फेसबुक के साथ शेयर करेगा. लेकिन इसी के विरुद्ध Signal App का टैगलाइन है ‘Say Hello to Privacy’. यह ऐप यूजर के डाटा की प्राइवेसी का दावा करता है.
Signal App के Features
- यह WhatsApp की तरह ही messaging app है जो एंड्रॉयड डिवाइस और आईओएस डिवाइस दोनों में ही काम करता है.
- Signal App की मदद से हम फोटो,वीडियो, फाइल्स आदि शेयर कर सकते हैं। और साथ ही audio और video Calling भी कर सकते है.
- इस ऐप की ख़ास बात यह है की इस ऐप में अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपके मोबाइल नंबर के अलावा कोई जानकारी नही मांगता है.
- इसके अलावा Signal App में किसी व्यक्ति को ग्रुप में जोड़ने के लिए इन्विटेशन भेजना पड़ता है, अगर आप उस ग्रुप में जुड़ना चाहते है तो आपको इन्विटेशन स्वीकार करना पड़ता है, तभी आप उस ग्रुप में जुड़ सकते है| यह भी इस ऐप का बेहद खास फीचर्स है|
- इस ऐप में एडवांस्ड end-to-end encryption का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपके massege और calls को secure रहते है.
- Signal App किसी भी यूजर का किसी भी तरह का डाटा स्टोर नही करता है.
- इस ऐप में आपको मैसेज डिसअपीयर का फीचर भी दिया जाता है, इसके लिए आपको 10 सेकेंड से लेकर एक हफ्ते तक का टाइम सेट करना पड़ता है, आपके सेट किये गये टाइम के बाद आपके मेसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाते है.
क्या Signal App Free है?
जी हाँ यह ऐप बिलकुल फ्री है इसे इस्तेमाल करने के लिए Signal App आपसे कोई भी charge या Subscription fees नही लेता है.
इस App इन्टरनेट से चलता है इसलिए इससे messages भेजने की लिए internet की आवश्यकता होती है.
Signal App Download kaise Kare
Signal App को डाउनलोड करने के लिए आपको ISO App Store और google play store पर Signal App को सर्च करना होगा, नही आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते है.
Signal App में कैसे Register करे?
अगर आप पहली बार Signal App में sign up कर रहे हैं तो निचे दिए गये steps का पालन कर आसानी से sign up कर सकते है : –
- play Store से Signal App को डाउनलोड करने के बाद उसे अपने मोबाइल फ़ोन इनस्टॉल करे.
- इसके बाद इसे ओपन करे|
- ऐप ओपन होते ही आपके पास पहली स्क्रीन Terms & Privacy Policy की जानकारी को लेकर होगी, आप इनकी Policy को पढ़ सकते है नही तो आप Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है.
- इसके बाद Signal App आपकी Contact लिस्ट को एक्सेस करने की इजाज़त मांगता है उसे Allow कर दे.
- अगली स्क्रीन पर आपको मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का कोड आएगा जिसे डालकर Register कर लेना है.
- अब Signal App आपको 4 अंको का पिन डालने को कहेगा आप उन्हें डालकर Continue पर क्लिक करे.
- इसके बाद ऐप में आपको अपना Profile Setup करना होगा. जिसमे आप प्रोफाइल फोटो, First Name और Last Name डालकर Next पर करे.
- अब Signal App पर आपका अकाउंट बनकर तेयार है, इसके साथ आप अपने दोस्तों से जुड़ सकते है.
The conclusion
तो दोस्तों आपको इस लेख में Signal App के सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा. Signal App Kya hai? और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है? के बारे में हमने इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है. अगर इसके अलावा आपके पास signal app की अधिक जानकारी है तो हमें कमेन्ट में जरुर बताये. हम उसे जल्द ही इस लेख में जोड़ देंगे| धन्यवाद