School Holidays Winter Vacation 2024 : पूरा भारत इस समय कड़कड़ाती ठंड से ठिठुर रहा है. भारत के कई राज्यों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. कई राज्यों में तापमान 5 डिग्री से भी काम हो गया है. इस बीच राजस्थान राज्य में स्कूल छात्रों के लिए बड़ी खबर लेकर आए हैं. School Holiday Winter Vacation को लेकर बड़ी ख़बर आई है.
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में कंपकंपाती ठंड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान अजमेर द्वारा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दी है. राजस्थान की स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 24 दिसंबर 2023 से 05 जनवरी 2024 थी लेकिन अधिक सर्दी पड़ने के कारण अब छुट्टियां बढ़कर 13 जनवरी 2024 तक रहेगी.
यह पढ़े: Gas Cylinder In Rs 450: 1 जनवरी से ₹450 रूपए में मिल रहा है गैस सिलेंडर, इस तरह से उठा सकते है लाभ
राजस्थान कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों के लिए राहत भरी खबर आई है. ठंड के कारण शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है. अब 1 से 8वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. अब बच्चों को 15 जनवरी से स्कूल जाना पड़ेगा, 14 जनवरी को रविवार होने के चलते छुट्टी रहेगी. इससे पहले सरकार ने 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था. ये आदेश सरकारी और गैर सरकार स्कूलों के लिए जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है . साथ ही साथ ठंड के असर का भी आकलन किया जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में जयपुर अभी तक सबसे ठंडी जगह के रूप में सामने आया है. हाल ही में यहां पारा 5.7 पहुंच गया था. ऐसे में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करना जरूरी था. यही नहीं मौसम विभाग की मानें तो 7 से 9 जनवरी 2024 के बीच यहां बारिश होने की भी संभावना है. इसे देखते हुए भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.