SBI BANK BIG UPDATE 2023 : State Bank of India (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है, जिसमें देश के करोड़ों लोगों का खाता है. ऐसे में बैंक अपने यूजर्स को कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है. और हाल ही में बैंक ने अपने यूजर्स के लिए एक और सर्विस लॉन्च (SBI launch New Service 2023) की है, जिसका बैंक यूजर्स को काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है. चलिए जानते हैं कि बैंक द्वारा जारी की गई सर्विस क्या है? और इसका लाभ कैसे ले सकते हैं?
SBI BANK UPDATE – SBI launch new service 2023
SBI BANK ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू की है जिसका नाम है UPI ATM Cash Withdrawal. इस सर्विस का लाभ सभी SBI BANK खाताधारकों को मिलेगा. अगर आपका भी SBI BANK में खाता है तो आपको बैंक की नई सर्विस के बारे में जानकारी होना चाहिए. चलिए जानते हैं कि UPI ATM Cash Withdrawal Service क्या है? और यह कैसे काम करती है?
SBI UPI ATM Cash Withdrawal Service 2023
UPI ATM Cash Withdrawal Service सभी बैंकों में शुरू की जा रही है. SBI BANK ने अपने यूजर्स के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है. SBI BANK की इस नई सर्विस के माध्यम से आप बिना ATM CARD के ATM Machine से Unified Payments Interface (UPI) की मदद से पैसे निकाल सकते हैं. कई बार हमें पैसों की आवश्यकता होती है लेकिन उस समय हमारे पास ATM CARD नहीं होता है. ऐसे में इस समस्या को दूर करते हुए State Bank of India(SBI) ने “यूपीआई एटीएम कैश विड्रोल सर्विस” की शुरुआत की है आप अपने नजदीकी SBI ATM पर जाकर QR Code स्कैन कर बिना एटीएम कार्ड (without ATM card) के पैसे निकाल सकते हैं.
अब बिना ATM Card के ATM Machine से पैसे कैसे निकाले?
आप बिना ATM Card के UPI की मदद से SBI BANK ATM Machine से पैसे निकाल सकते हैं यहां हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं जिसे फॉलो कर अब आसानी से बिना एटीएम कार्ड (without ATM card) के ही एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं:
- SBI UPI ATM Cash Withdrawal Service का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक के SBI ATM Machine पर जाना होगा.
- अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक एटीएम मशीन पर जाने के बाद SBI ATM Machine के Home Screen पर QR Cash का विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करें.
- ATM Machine में QR Cash के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने “Select Amount” करने का विकल्प आएगा, जिसमें आपको कितने रुपए निकालने हैं, उसका चयन करें:-
- इसके बाद ATM स्क्रीन पर एक QR Code दिखाई देगा, जिसे अपने किसी भी UPI App से स्कैन करना होगा-
- QR Code Scan करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज आ जाएगा और आप कितने रुपए निकाल रहे हैं इसकी जानकारी भी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी-
- अब आपके एटीएम मशीन की स्क्रीन पर “Continue button” पर क्लिक करें, इसके बाद एटीएम मशीन रुपयों की गिनती करना शुरू कर देगी और कुछ ही समय में दर्ज की गई राशि आपको नगद मिल जाएगी.
- तो आप इस तरह से SBI UPI ATM Cash Withdrawal Service के माध्यम से बिना एटीएम कार्ड भी एटीएम मशीन से नगद पैसे निकाल सकते हैं.