Ration Card Update : यदि आप भी केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री राशन योजना का लाभ प्राप्त करते हैं तो आपके लिए एक और खुशखबरी है. फ्री राशन योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है. सरकार की इस घोषणा के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों (antyodaya ration card) को फ्री राशन के साथ मुफ्त इलाज भी देने का ऐलान किया गया है. चले इस लेख में जानते हैं कि सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए क्या बड़ी घोषणा की है.
सरकार का ऐलान, अब राशन कार्ड धारकों को मिलेगा फ्री इलाज
बता दे की योगी सरकार ने राज्य के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए बड़ी घोषणा की है. योगी सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को “फ्री इलाज” उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाए जाएंगे. इसके लिए योगी सरकार ने जिला स्तर पर आदेश जारी कर दिया है. सरकार द्वारा जिला स्तर पर अभियान भी चलाया जा रहा है. योगी सरकार की तरफ से कई सेंट्रो पर अपना राशन कार्ड दिखाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद आपका ₹5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा. राज्य सरकार की तरफ से यह अभियान चलाया जा रहा है. जिससे राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद मिलेगी. यह Ayushman Card जिन लोगों का पहले से ही आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम मौजूद होगा, उन्हीं का ही आसमान कार्ड बनाया जा रहा है.