खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA (RKVY) Online Form 2022: सरकार की फ्री ट्रेनिंग के लिए अभी आवेदन करे

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA (RKVY) Online Form 2022 last date, eligibility criteria, important documents, And Online Apply Process– रेल मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दी है. अगर आप 10वीं कक्षा पास है और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA(RKVY) में आवेदन की लास्ट डेट, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी जानेंगे.

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA (RKVY) Online Registration 2022 – Overview

Name of the YojanaRail Kaushal Vikas Yojana (RKVY)
Type of ArticleLatest Update
Subject of Articleप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
QualificationOnly 10th Passed
Age LimitAge 1835 on the date of notification
Duration of Course3 weeks (18 Days) 
WebsiteClick Here

What is RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA (RKVY)

भारतीय रेलवे ने RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA (RKVY) 2022 की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को संबंधित कौशल में फ्री प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जायेगा. अगर आप रेल कौशल विकास योजना के तहत फ्री में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, रेल कौशल विकास योजना के तहत अभ्यार्थी फ्री में ट्रेनिंग के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दिया जाएगा. अगर आप अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA Online Apply

भारतीय रेलवे ने RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA के तहत 15th Batch जो कि दिसंबर 2022 में शुरू किया जाएगा, उसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस योजना में फ्री प्रशिक्षण लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवम्बर से शुरू कर दिए गये है. यह सुनहरा मौका हाथ से न छूटे, इसलिए अभी निचे दी गये सीधे लिंक से ऑनलाइन आवेदन करे.

कौन आवेदन कर सकता है : eligibility criteria

  • अगर आपकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच है. तो आप RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA (RKVY) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
  • अगर आपने राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा पास की है, तो आप आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

किन ट्रैड्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा-Trade Course

रेल कौशल विकास योजना में आप अपनी रूचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए नीचे कुछ ट्रेड दी गई है जिसमें से आप प्रशिक्षण के लिए चुनाव कर सकते हैं:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
  • AC Mechanic
  • Carpenter
  • CNSS (Communication Network & Surveillance System),
  • Computer Basics
  • Concreting
  • Electrical
  • Electronics & Instrumentation
  • Fitters
  • Instrument Mechanic (Electrical & Electronics)
  • Machinist
  • Refrigeration & AC
  • Technician Mechatronics
  • Track laying
  • Welding,
  • Bar
  • Bending and Basics of IT और
  • S&T in Indian Railway आदि

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA (RKVY) आवश्यक दस्तावेज

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA (RKVY) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है:-

  • Matriculation Mark Sheet
  • Matriculation Certificate (In Case Of D.O.B Not Mentioned On Mark Sheet)
  • Scanned Image Of Photograph And Signature.
  • Photo Identity Proof Includes An Aadhar Card, Bank Passbook, Ration Card, And Pan Card.
  • Affidavit On Rs. 10/NonJudicial Stamp Paper
  • Medical Certificate

Step By Step Online Application Process of RKVY Online Registration 2022?

अगर आप Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और फ्री में कौशल प्रशिक्षण का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं:-

  • Rail Kaushal Vikas Yojana फ्री ट्रेनिंग में के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है
  • वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई हेयर आवेदन करें लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आवेदन करने हेतु आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे नोटिफिकेशन नंबर, राज्य व इंस्टीट्यूट  आदि का चयन कर सर्च  के विकल्प पर क्लिक करे.
  • जहां पर आपको नीचे अवेलेबल ट्रेंनिंग ट्रेड्स की जानकारी मिलेगी, आप अपनी रूचि के अनुसार ट्रेड का चुनाव करें और अप्लाई के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको DonT Have Account?–साइन अप पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरकर साइन अप बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप Rail Kaushal Vikas Yojana के पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे.
  • लॉगइन होने के बाद इस योजना में आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलेगा, जिसे आपको सही से भरना है,
  • सभी जानकारी भरने के बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा, आपको आवेदन की रसीद मिलेगी. जिसे आप प्रिंट करके रख सकते हैं या सुरक्षित रख सकते हैं.

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 Important Links

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA (RKVY) Apply LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Leave a Comment

Join WhatsApp!