PMKVY Free Training Certificate Download 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में देश के बेरोजगार युवाओं को तकनीकी कौशल में फ्री ट्रेनिंग देने के लिए PM Kaushal Vikas Yojana–PMKVY की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल के अनुसार फ्री तकनीकी ट्रेनिंग दी जाती है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की फ्री ट्रेनिंग के बाद सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक Certificate भी दिया जाता है. उस PMKVY Free Training Certificate की मदद से युवा एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपने भी PMKVY Course पूरा किया है और आपके पास इस कोर्स का सर्टिफिकेट नहीं है, तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार और लाभदायक सिद्ध होने वाला है, क्योंकि हम इस लेख में PMKVY Certificate Download 2023 करने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं.
PMKVY Certificate Download 2023
Name of the Scheme | PM Kaushal Vikas Yojana |
Name of the Article | PMKVY Certificate Download 2023 |
Type of Article | सरकारी योजना |
Mode of Downloading Certificate | Online |
Charges | NIL |
WebSite | Click Here |
PMKVY Free Training Certificate Download 2023
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अब तक तीन चरण सफलतापूर्वक संपन्न किए जा चुके हैं. जिनमें लाखों युवाओं ने फ्री ट्रेनिंग के साथ नौकरी प्राप्त कर चुके हैं. केंद्र सरकार द्वारा बजट 2023 में PM Kaushal Vikas Yojana (PMKVY 4.0) का चौथा चरण जल्द ही शुरू करने की घोषणा की गई थी. अब प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के PMKVY 4.0 के लिए जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे, लेकिन जिन्होंने PMKVY 1.0, PMKVY 2.0 और PMKVY 3.0 चरण में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत फ्री ट्रेनिंग प्राप्त की है और उनके पास PMKVY Certificate उपलब्ध नहीं है, तो वह कुछ आसान स्टेप्स की मदद से PM Kaushal Vikas Certificate Download कर सकते हैं.
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए अभ्यार्थियों के पास कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां होना आवश्यक है, जैसे कि PMKVY Registration No. या रजिस्ट्रेशन करते समय प्राप्त स्लिप आदि यह दोनों जानकारी उपलब्ध होने के बाद ही आप PMKVY Certificate को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.
Step By Step Online Process of PMKVY Certificate Download 2023
अगर आपने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पीएम कौशल का फ्री कोर्स पूरा किया हुआ है और आप PMKVY Course Certificate Online Download करना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल से दो तरीके से PMKVY Certificate को डाउनलोड कर सकते हैं. पहला – Digi Locker App या Digi Locker Website की मदद से! दूसरा – Skill India Portal की मदद से. Digi Locker App से PMKVY Certificate Download करना बेहद आसान है. यहां पर हम दोनों ही तरीकों से PMKVY Certificate Download करने के बारे में बता रहे हैं, नीचे पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दी गई है:-
Digi Locker App से PMKVY Certificate Download
स्टेप 1 – एप्प पर नया पंजीकरण करें.
- Digi Locker App से PMKVY Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google Play Store पर जाना है.
- Google Play Store पर जाने के बाद सर्च बॉक्स में Digi Locker App को टाइप करके सर्च करना है.
- सर्च करने के पश्चात आपके सामने Digi Locker App खुलकर आ जाएगा, जिसे अपने मोबाइल में Download & Install कर ले.
- एक बार Download & Install प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात अपने मोबाइल में Digi Locker App को ओपन करें.
- इसके बाद में Digi Locker App ओपन होने के बाद आपको SIGN IN & Create Account के विकल्प मिलेंगे.
- अगर आपने डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से SIGN UP कर रखा है, तो अपनी SIGN IN डिटेल डालकर साइन इन करें अन्यथा SIGN UP पर क्लिक करें.
- SIGN UP बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने साइन – एप फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर सबमिट कर दें.
- साइन-अप करने के पश्चात आपको आपका Login ID and Password मिल जाएगा, जिसे हमेशा याद रखें.
स्टेप 2 – Digi Locker App मे लॉगिन करके अपना PMKVY Certificate को डाउनलोड करें?
- Digi Locker App में साइन एप करने के पश्चात मिले Login ID and Password की मदद से ऐप में SIGN IN करें.
- डिजिलॉकर एप में साइन इन करने की बाद मुख्य डैशबोर्ड खुलेगा.
- अब सर्च विकल्प पर जाएं. सर्च ऑप्शन पर आने के बाद आपको Skill Certificate टाइप करके सर्च करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर अपने PMKVY Certificate से संबंधित कुछ जानकारियां पूछी जाएगी, जिन्हें सही से दर्ज करके सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपका PMKVY Certificate Download करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
- अब आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए डैशबोर्ड में दिए गए Issued के सेक्शन में जाना है.
- वहां पर आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए सभी दस्तावेज मौजूद होंगे, वहां पर आपको Skill Certificate का विकल्प मिलेगा.
- आप Skill Certificate के विकल्प पर क्लिक करके PMKVY Certificate को देख सकते हैं, उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
Useful Links
Official Website | Click Here |
PMKVY 4.0 Free Training Online Registration | Click Here |
सरकारी योजना व्हाट्सएप चैनल से जुड़े | Click Here |