पिछले कुछ समय से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर खूब खबरें आ रही है. बताया जा रहा है कि भारत में अब सैटलाइट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत होने वाली है. सैटलाइट इंटरनेट सर्विस एक ऐसी इंटरनेट पहुंचने की नई तकनीकी है, जो कि सीधे सेटेलाइट के माध्यम से ग्राहकों तक सस्ता हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचने का काम करेगा. इस तकनीकी को शुरू करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत सरकार द्वारा अनुमति मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस पहुंचने की रेस में वनवेब इंडिया सबसे आगे है.
भारत सरकार द्वारा देश में सैटलाइट इंटरनेट शुरू करने के लिए भारतीय ग्रुप बेस्ट OneWeb India को मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि इस रेस में एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भी शामिल है. स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट शुरू करने के लिए भारत सरकार द्वारा अनुमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हालांकि भारत सरकार द्वारा अभी तक स्टारलिंक को मंजूरी नहीं दी है. लेकिन अब जल्द ही OneWeb India बहुत ही कम दामों में सैटेलाइट सर्विस देगी. सैटेलाइट सर्विस ऐसे इलाकों तक पहुंचाया जाएगा जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है.
भारत में सैटलाइट इंटरनेट पहुंचने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को सबसे पहले पृथ्वी के ऑर्बिट में सैटेलाइट को स्थापित किया जाएगा. जिसके माध्यम से पृथ्वी पर बिना तार या टावर के सिर्फ एक रिसीवर की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट भारत के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा.
भारत में सैटलाइट इंटरनेट शुरू करने के लिए कई बड़ी-बड़े कंपनियां भारत सरकार की अनुमति की प्रतीक्षा कर रही है. हालांकि भारतीय टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल को भारत सरकार द्वारा सैटेलाइट शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है. वहीं एलन मस्क की स्टारलिंक तथा अमेजॉन कंपनी दोनों ही भारत सरकार की अनुमति की प्रतीक्षा कर रही है.
अब यह देखना बाकी है कि भारत में सबसे पहले सैटलाइट इंटरनेट सर्विस कौन सी कंपनी शुरू करती है. हालांकि यह तो तय है कि भारत में अब सस्ते दामों में हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकेगा. क्योंकि इन्हें कंपनियों में सस्ते दामों में सैटेलाइट पहचाने की प्रतिस्पर्धा रहने वाली है.