Oben Rorr Electric Bike : यदि आप अपने लिए इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का सपना देख रहे है, लेकिन आपके पास खरीदने के लिए वर्तमान समय में ज्यादा रुपए नहीं है. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. केवल आप मात्र 11,000 रूपये जमा कराकर शानदार और दमदार E-bike को अपने घर ला सकते है और E-Bike को चलाने का मजा उठा सकते है, नीचे आपको इस लेख में Oben Rorr बाइक की कीमत और इसके सभी फीचर के बारे में जानने को मिलेगा.
Oben Rorr Electric Bike की खासियत
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सबसे अलग हटकर फीचर्स और बैटरी पावर देखने को मिलेगी. कंपनी का कहना है कि हम इसमें 4.4Kwh लिथियम आयन बैटरी को 1000 वोट पावर वाली मोटर के साथ में जोड़ कर दे रहे हैं. इसमें जो मोटर है वह IPMSM तकनीक पर काम करती है. इसलिए आप इस बाइक को एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज तक आसानी से चला सकते हैं. राइडिंग को और आसान बनाने के लिए इसमें तीन मोड़ दिए गए हैं. इसके फ्रंट फ्रंट व्हील और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है.
मात्र 11000 में घर ले आए यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक
Oben Rorr Electric Bike की कीमत बाजार में वर्तमान समय में ₹107136 बताई जा रही है. यदि आप इसे ईएमआई के साथ में खरीदना चाहते है, तो आपको इसके लिए ₹11000 का डाउन पेमेंट जमा कराना होगा. 11000 डाउन पेमेंट जमा कराने के बाद में ₹96137 बाकी रहेगी, जोकी कंपनी किसी दूसरे बैंक के साथ में टाइप करके आपको लोन का बोल दिया देगी. इसके बाद में आपको हर महीने ₹3089 की एमआई देनी होगी.