भारत में आम चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं. ऐसे में फिर से सत्ता में आने के लिए सरकारें रेलिया और चुनावी वादे शुरू कर दी है. ऐसे में भाजपा सरकार भी जनता को अपनी ओर आकर्षित करने तथा लुभाने के लिए कुछ सरकारी योजनाएं नए सिरे से शुरू करने पर विचार कर रही है. आने वाले समय में मोदी सरकार कुछ ऐसी सरकारी योजनाओं को शुरू करने पर विचार कर रही है, जिनसे गांव और शहर तक एक बड़े वर्ग में नागरिकों को लाभ दिया जाए. जिससे भाजपा को मतदाताओं में चुनावी फायदा मिलेगा.
मोदी सरकार करेगी PM KISAN YOJANA में बदलाव
सूत्रों एवं मीडिया रिपोर्ट्स के तहत मोदी सरकार सत्ता में फिर से आने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सबसे बड़ा दाव खेलने वाली है. मोदी सरकार आने वाले समय में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत मिलने वाले लाभ को बढ़ाने पर विचार कर रही है. इससे देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों को हर 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करती है, जो कि सालाना ₹6000 की रकम होती है. अब सरकार विचार कर रही है कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना ₹10,000 तक दिए जाएं.
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कुछ दिनों पहले मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹200 की कटौती की है. यह भी एक मोदी सरकार का चुनावी दांव है. पहले नागरिकों को गैस सिलेंडर ₹1100 का मिलता था. जहां पर अब मोदी सरकार के ₹200 कटौती करने के बाद नागरिकों को ₹900 का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर मिल रहा है. यह भी मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ा चुनावी दांव हो सकता है.
सरकार देगी “हर घर जल” योजना पर जोर
अब मोदी सरकार जल जीवन मिशन पर उतरने वाली है. सूत्रों की माने तो “हर घर जल योजना” के तहत अब सरकार हर घर तक पानी पहुंचाने की रफ्तार को तेज करने वाली है. वर्तमान समय में हर घर जल योजना के तहत 67 फ़ीसदी घरों तक पानी पहुंच चुका है. यह आंकड़ा 4 साल पहले 50% था. मोदी सरकार का लक्ष्य है कि 2024 चुनाव से पहले हर घर जल योजना के तहत 100 फ़ीसदी घरों तक पानी पहुंचाया जाए. लेकिन फिलहाल इस योजना पर ग्रोथ नहीं दिख रही, इसलिए सरकार इस योजना को फोकस में लाकर जल्दी से जल्दी काम करने पर विचार कर रही है.
आपको बता दें कि 2019 में मोदी सरकार की वापसी का सबसे बड़ा दाव पीएम उज्जवला योजना और पीएम आवास योजना थी. यह योजनाएं लोगों को अपनी और आकर्षित की और पीएम मोदी को विजय बनाएं. वैसे ही 2024 में हर घर जल योजना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना अपना करिश्मा दिखा सकती है.