Ladli Behna Awas Yojana online apply : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के हित में शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1250 की आर्थिक सहायता दी जाती है. वहीं महिलाओं को गैस सिलेंडर ₹450 के दिए जा रहे हैं. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत करती है. इस योजना के तहत जिन परिवारों को केंद्र एवं राज्य सरकार की आवास योजना के तहत आवास नहीं मिल पाया है, उन महिलाओं को आवास दिया जाएगा.
किन लोगों को मिलेगा लाडली बहना आवास योजना का फायदा?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत करीब 4 लाख 75 हजार से भी अधिक बेघर परिवारों को उनके पक्के घर दिए जाएंगे. ऐसे परिवार जो सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न आवास योजनाओं के लाभ से वंचित है, वह इस योजना का लाभ लेकर अपना घर का सपना पूरा कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन करते समय जरूरी दस्तावेज
Ladli Behna Awas Yojana का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में शामिल हैं- समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता, मनरेगा जॉब कार्ड (यदि उपलब्ध हो), लाड़ली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर (केवल लाड़ली बहनों के लिए) .
रजिस्ट्रेशन शुरू (Ladli Behna Awas Yojana Registration)
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में पात्र महिलाएं ऑफलाइन आवेदन कर सकती है.
- आवेदन जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए जाएंगे।
- योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने ग्राम पंचायत में आवेदन फॉर्म लेकर भरना है.
- इस योजना के पात्र हितग्राही आवेदन पत्र भरकर ग्राम पंचायत में जमा करेंगे।
- सभी आवेदन पत्रों को pmayg.nic.in पर रजिस्टर्ड किया जाएगा।
- वहीं पंचायतवार यह सूची जिला पंचायत के सीईओ को भेजी जाएगी।
- सीईओ द्वारा जांच कर आवेदन पत्र की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
- वही हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
- जिसके बाद आवास स्वीकृत की कार्रवाई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पूरी की जाएगी।