JIO भारत में ऐसे नए-नए आविष्कार करता रहता है, जिनको देखकर लोग अचंभि-हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक आविष्कार जिओ की तरफ से भारत में लॉन्च किया गया है. जिसे JioDive नाम दिया गया है.
यह एक Smartphone-based Virtual Reality headset है, इससे यूजर्स को रियल लाइफ एक्सपीरियंस अपने मोबाइल पर मिलेगा. जिओ ने इस प्रोडक्ट को IPL 2023 का मजा लेने के लिए लॉन्च किया है. इस JioDive VR headset से यूजर्स घर बैठे स्टेडियम जैसा एक्सपीरियंस अनुभव कर सकते हैं. यह 360 डिग्री व्यूएंग एंगल के साथ आता है।
JioDive VR हेडसेट की ख़ास बाते
- JioDive Smartphone-based Virtual Reality headset में 6.7 इंच के स्मार्टफोन लगाये जा सकते है.
- इसमें iPhones और एंड्रॉइड स्मार्टफोन दोनों ही सपोर्ट करते हैं.
- एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9 और एप्पल स्मार्टफोन में आईओएस 15 को सपोर्ट करेगा.
- JioDive VR हेडसेट में सैमसंग, ऐपल, वनप्लस, रियलमी, वीवो, शाओमी, पोको, नोकिया के स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- JioDive VR का इस्तेमाल करने हेतु आपको अपने मोबाइल में jioImmerse ऐप को डाउनलोड करके उसे इनस्टॉल करना है.
- यह एक 360 डिग्री व्यूएंग एंगल वाला स्मार्टफोन बेस्ड वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट है.
jio ने लांच किया कम कीमत वाला VR हेडसेट
JioDive VR हेडसेट को लांच कर बड़ी-बड़ी कंपनियों को चेतावनी दी है. इतनी कम कीमत में JioDive Smartphone-based Virtual Reality headset लांच कर लोगो को ख़ुश किया है. कम्पनी ने इसकी कीमत मात्र 1,299 रुपये रखी है. यह VR headset ब्लैक कलर में आता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो जिओ की आधिकारिक वेबसाइट और JIOMART ऐप से इसे खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसके ऊपर कंपनी ने कई ऑफर भी शुरू किए हुए हैं जिनसे आप ₹500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.