जिओ टेलीकॉम कंपनी द्वारा 19 सितंबर 2023 को जिओ एयरफाइबर डिवाइस लांच किया जाएगा. इस डिवाइस के मदद से कोई भी बिना तार के 1.5Gbps तक की हाई स्पीड इंटरनेट प्राप्त कर सकता है. रिलायंस जियो ने सबसे पहले Jio AirFiber की घोषणा की थी. आप इस डिवाइस की मदद से 5G नेटवर्क क्षेत्र में हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं.
क्या है जियो एयरफाइबर डिवाइस?
दरअसल जिओ फाइबर ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से आप किसी भी 5G क्षेत्र में बिना तार के हाई स्पीड इंटरनेट प्राप्त कर सकते हैं. यह एक नई वायरलेस इंटरनेट सेवा है, जो कि एक हॉटस्पॉट की तरह काम करेगा. सिर्फ आपको इस डिवाइस को इलेक्ट्रिसिटी में प्लगइन करना है तथा स्विच ऑन करना है, फिर आप आसानी से गेमिंग, हाई रेजोल्यूशन वीडियो एवं हाई इंटरनेट स्पीड वाले काम आसानी से कर पाएंगे.
Jio Fiber और Jio AirFiber में अंतर
जिओ टेलीकॉम द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया Jio AirFiber एक वायरलेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिसके द्वारा आप बिना तारों की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट प्राप्त कर सकते हैं. जिओ फाइबर में आपको तार की मदद से घर तक इंटरनेट पहुंचाया जाता है, लेकिन जिओ एयरफाइबर 5G टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
केबल वाले जिओ फाइबर में आपको 1gbps तक की अधिकतम इंटरनेट स्पीड मिलती है, जबकि जिओ के नए एयरफाइबर डिवाइस में आपको 1.5Gbps तक की हाई स्पीड इंटरनेट मिलती है. हालांकि यह सुनिश्चित करता है कि आपके क्षेत्र में 5G सिग्नल की रेंज कितनी उपलब्ध है.
Jio AirFiber के लिए कंपनी को किसी भी तरह की फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि जिओ एयरफाइबर डिवाइस सीधे आपके नजदीकी 5G टावर से सिग्नल लेता है. लेकिन जिओ फाइबर में ऐसा नहीं है जिओ फाइबर में कंपनी तारों के जाल बिछा कर आपके घर तक इंटरनेट डाटा पहुंचाती है. जहां तक कंपनी का यह तारों का जाल बिछा हुआ है, वहीं तक जिओ फाइबर आपको इंटरनेट डाटा पहुंचा सकता है.
केबल वाले जिओ फाइबर को लगाने के लिए और सेटअप करने के लिए प्रोफेशनल कर्मचारियों की आवश्यकता होती है. लेकिन Jio AirFiber डिवाइस को इंस्टॉल करना बेहद आसान है, सिर्फ आपको डिवाइस में 5G सिम लगानी है तथा इसे इलेक्ट्रिसिटी से प्लगइन करके स्विच ऑन करना है.
अगर हम किसी डिवाइस की कीमत की बात करें तो यह डिवाइस नई टेक्नोलॉजी पर आधारित होने की वजह से जिओ फाइबर से ज्यादा कीमत हो सकती है. लेकिन यह एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसे आप कहीं भी किसी भी कोने में इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि यह डिवाइस एयरटेल के एक्स स्ट्रीम एयरफाइबर की तुलना में 20% संस्था लॉन्च होगा. बताई जा रही है कि इस एयरफाइबर डिवाइस की कीमत ₹6000 के आसपास होगी.