Gas Cylinder In Rs 450 : देश में लगातार बढ़ रही Gas Cylinder को कीमतों को लेकर गरीब नागरिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परंतु केंद्र सरकार द्वारा आम नागरिकों को गैस सिलेंडर की कीमतों से राहत दिलाने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी कर ली है. अगर आप भी गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के चलते परेशान है, तो आपको बता दे कि अब सरकार ₹450 में गैस सिलेंडर देने वाली है.
इस योजना के तहत मिल रहा सस्ता गैस सिलेंडर
हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में गरीब परिवारों को सस्ते कीमत में एलपीजी गैस कनेक्शन तथा गैस सिलेंडर का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर गैस सिलेंडर और फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाता है. अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए हैं, तो अब आपको सिर्फ ₹450 में गैस सिलेंडर मिलने वाला है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पिछले तीन महीने में 3 लाख 92 हजार से ज्यादा आवेदन सरकार को प्राप्त हुए हैं. इसलिए अगर आप भी उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता रखते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाकर ‘अप्लाई फॉर PMUY कनेक्शन’ के लिंक पर क्लिक करके फ्री गैस कनेक्शन और सस्ते सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मात्र ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
क्या है 450 रुपए में सिलेंडर देने की यह योजना
जैसा कि आप सभी लोगों को मालूम होगा कि अक्टूबर नवंबर महीने में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमे अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव से पहले जनता को कई गारंटीया दी थी. जिनमें से भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्यों में उज्ज्वला योजना के लाभार्थि परिवारों को ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. वही पिछली सरकार द्वारा राजस्थान में महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी. लेकिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाई है. ऐसे में अब राजस्थान राज्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में की गई घोषणा जिसे मोदी के गारंटी के रूप में जाना गया है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों परिवार की महिलाओं को ₹450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
455 रूपए की हो रही बचत
अगर आप भी उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए हैं तो आपको जानकारी होगी कि केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को ₹300 की सब्सिडी दी जाती है जिसके बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों परिवारों को गैस सिलेंडर की कीमत ₹603 रह जाती है. वहीं अब राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार योजना से जुड़ी महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. अर्थात राज्य सरकार द्वारा 153 प्रत्येक गैस सिलेंडर के हिसाब से सब्सिडी की राशि दी जाएगी. इसके बाद से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कुल मिलाकर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 455 रुपए की सब्सिडी के साथ प्रति सिलेंडर 450 का मिलेगा.
450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए तुरंत करें यह काम
अगर आप भी ₹450 में गैस सिलेंडर प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको तुरंत अपनी गैस एजेंसी में जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अगर आपने अभी तक केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपको उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी. केवाईसी सरकार द्वारा योजना के लाभार्थियों की पात्रता जांच के लिए कराई जा रही है. ऐसे में सब्सिडी के बिना रुकावट के गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए आपको जल्द से जल्द केवाईसी करवाना अनिवार्य है.