Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare घर बैठे सिर्फ मोबाइल से नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक की डिटेल ऑनलाइन कैसे चेक करें?:- अगर आप भी कार, बाइक और अन्य व्हीकल के ओनर या मालिक की डिटेल निकालना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यान से जरूर पढ़ें. यहां हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी दो पहिया एवं फोर व्हीलर गाड़ी के केवल नंबरों की सहायता से उस गाड़ी के मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट, फिटनेस, प्रदूषण एवं इंश्योरेंस की सभी जानकारी अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं.
Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
कई बार ऐसा होता है कि हमें गाड़ी के नंबरों से गाड़ी की सभी जानकारी प्राप्त करनी होती है. ऐसे में कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनको जानकारी नहीं होती है कि अपने मोबाइल से गाड़ी के नंबरों के माध्यम से गाड़ी की जैसे मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी किस आरटीओ से रजिस्टर है आदि कई जानकारी मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी गाड़ी के नंबरों से मुख्यतः दो तरीकों से गाड़ी की जानकारी चेक की जा सकती है. पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से, दूसरा मोबाइल ऐप की मदद से! यहां नीचे हमने दोनों ही तरीकों से गाड़ी की जानकारी प्राप्त करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताई है.
1. Vahan Parivahan वेबसाइट से गाड़ी के मालिक की जानकारी कैसे निकालें?
- सबसे पहले “Vahan Parivahan” वेबसाइट पर जाएँ – vahan.parivahan.gov.in
- वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद पेज में create account पर क्लिक करें।
- अब अपना Mobile No. और Email ID डालकर अकाउंट बनाएं।
- अब मोबाइल पर आये OTP को भरें और नया पासवर्ड बनाएं।
- अब वापस लॉग-इन पेज नज़र आएगा, वहाँ लॉग-इन करें।
- अब आप जिस भी गाड़ी की जानकारी चाहते हैं, उसका नंबर प्लेट वाला नंबर डालें।
- फिर Captcha Code भरते हुए, ‘Vahan search’ के विकल्प को चुनें।
- आपको यहां सारी डिटेल मिल जाएँगी। इसमें RC, इंश्योरेंस, इत्यादि सं जानकारी शामिल होगी।
2. mParivahan App से नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक जानकारी कैसे पाएं?
- सबसे पहले अपने अपने स्मार्टफोन में GOOGLE PLAY STORE से “mParivahan App” को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा.
- एमपरिवहन एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऐप को खोलने के बाद होम पेज पर आरसी सेलेक्ट करना है.
- अब गाड़ी नंबर सर्च का ऑप्शन आ जाएगा. इस सर्च बॉक्स में गाड़ी नंबर डालकर सर्च करना है. इसके बाद गाड़ी की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
3. SMS द्वारा गाड़ी के ओनर या मालिक का पता कैसे लगाएं?
- अपने फ़ोन में मैसेज ऐप खोलें।
- अब VAHAN<space> <गाड़ी का प्लेट नंबर> टाइप करें। उदहारण के लिए: VAHAN MH01TR3522
- अब ये SMS 7738299899 नंबर पर भेज दें।
- कुछ ही मिनटों में आपको एक SMS आएगा, जिसमें गाड़ी के मालिक का नाम, RTO की डिटेल, RC, इंश्योरेंस, आदि सारी जानकारी होगी।
Important Links
Vahan Parivahan Link | Click Here |
mParivahan App Download Link | Click Here |
सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें | Click Here |
Website HomePage | Click Here |
2023 की सभी नई सरकारी योजना | Click Here |