इन दिनों भारत में मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म “Gadar 2” काफी चर्चाओं में है. लोग इस मूवी के रिलीज को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है. 22 साल बाद इस मूवी का दूसरा पार्ट अब इंडियन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है. आपको बता दें कि गदर 2 फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म मेकर्स ने 12 जून को गदर 2 का ऑफिशियल टीचर Youtube पर जारी कर दिया था, जो लोगों को खूब पसंद आया.
गदर2 की टीचर को दिया लोगों ने प्यार
गदर 2 फिल्म मेकर्स ने 12 जून 2023 को फिल्म का टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया. इसमें दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिला. अब तक Gadar 2 Teaser को 26 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. अब धीरे-धीरे इस फिल्म का ट्रेलर और सोंग्स रिलीज होने वाले हैं. गदर2 के टीजर में शुरुआत में एक महिला की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह डायलॉग बोलती है कि ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.” यह पढ़े:👉 ‘Gadar 2’ की 10 अहम बातें, जिन्हें जानकर आपका एक्साइटमेंट लेवल हो जाएगा दोगुना, जानिए
Gadar 2 का पहला गाना ‘ओ घर आजा परेदसी’ होगा रिलीज
2001 में आई ग़दर एक प्रेम कथा के गाने सुपरहिट रहे थे. अब जल्द ही गदर2 का पहला गाना ओ घर आजा परदेसी रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि इस गाने की रिक्रिएट वर्जन में जुबिन नौटियाल अपनी आवाज देने वाले हैं. गदर2 के ऑफिशियल टीजर में भी इस गाने के बोल सुनाई दिए थे. यह पढ़े:👉 Monalisa New Pics : ब्लैक साड़ी में इंटरनेट का पारा हुआ गर्म, ढाया कहर, देखें फोटोज