भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत सारे विकल्प मौजूद है, जिनमें अलग-अलग कीमत के साथ ड्राइविंग रेंज मिलती है. लेकिन भारत में लंबी दूरी तय करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही कम संख्या में है. आज हम एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं, जो कि कम कीमत में लंबी दूरी प्रदान करता है. इलेक्ट्रिक वन द्वारा पेश किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा दावा किया गया है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है.
Electric One द्वारा भारत में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर Electric One E1 Astro Pro और E1 Astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया गया है. चलियें जानते है इन दोनों स्कूटर की रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल के बारे में।
बैटरी पैक, मोटर पॉवर
इलेक्ट्रिक वन के इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72 वोट क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ 2400 वोट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है. E1 Astro Pro और E1 Astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस एडवेंचर एस बैटरी से लैस हैं। कंपनी के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है.
राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर पहले मॉडल से 100 किलोमीटर और दूसरे मॉडल से 120 किलोमीटर की रेंज हासिल की जा सकती है। इसके अलावा एडवेंचर एस बैटरी पैक के साथ ये रेंज 200 किलोमीटर की हो जाती है। इन स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्पीड को लेकर कंपनी एक और दावा करती है कि ये स्कूटर 2.99 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेते हैं।
E1 Astro Pro सीरीज की कीमत
इलेक्ट्रिक वन के इन स्कूटर्स की कीमतों की बात करें तो ई1 ऐस्ट्रो प्रो की प्राइस 99,999 रुपए और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10 की प्राइस 1,24,999 रुपए (आरटीओ रजिस्ट्रेशन) तक है. ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Red Berry, Blaze Orange, Elegant White, Racing Green और Metallic Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।