जब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल का नाम आता है तो हीरो की स्प्लेंडर प्लस का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. रिकॉर्ड के अनुसार हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत में हर महीने 3 लाख से ज्यादा यूनिट खरीदे जाते हैं. इस रिकॉर्ड से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल लोगों के बीच कितने लोकप्रिय है. हालांकि अगर आप इस मोटरसाइकिल को अब खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ी महंगी पढ़ेगी क्योंकि हीरो कंपनी ने स्प्लेंडर प्लस की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
Hero Splendor Plus कितनी हुई महंगी
बता दे की हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत में 75441 एक्स शोरूम कीमत पर बेची जाती है. लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 1735 बढ़कर जोड़ी जा चुकी है. वर्तमान समय में हीरो की आधिकारिक वेबसाइट पर हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 77176 रूपए कर दी गई है. हालांकि यह बढ़ी हुई कीमत भारत के अलग-अलग राज्यों में अंतर हो सकता है.
Hero Splendor Plus: इंजन और माइलेज
हीरो स्प्लेंडर प्लस में मिलने वाले पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें 100 सीसी का एयर-कूल्ड,4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन मिलता है जो की 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है. बेहतर माइलेज के साथ इस मोटरसाइकिल में इंजन के साथ प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को जोड़ा गया है. हीरो स्प्लेंडर प्लस के माइलेज की बात कर तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
हीरो स्प्लेंडर प्लस में मिलने वाले फीचर्स
हीरो स्प्लेंडर प्लस में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर मिलता है, जिसमे रियल टाइम माइलेज, फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक, ब्लूटूथ, कॉल्स, SMS और बैटरी अलर्ट, USB पोर्ट की सुविधा मिलती है.