Har Ghar Lakhpati SBI Deposit Scheme: SBI Bank ने शुरू की नई स्कीम, लाभ लेकर बनेगे लखपति, जानिए कैसे?

Har Ghar Lakhpati SBI Deposit Scheme: हर कोई चाहता है कि वह कम से कम समय में लाखों रुपए कमा ले, और यह मुमकिन भी है. अगर आपको सही रास्ता पता हैं, तो आप बेहद ही कम समय में लाखों रुपए कमा सकते हैं. लेकिन अब आपके लखपति बनने के सपने को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया ने नई स्कीम लॉन्च की है, जिसे हर घर लखपति एसबीआई डिपॉजिट स्कीम (Har Ghar Lakhpati SBI Deposit Scheme) के नाम से जाना जा रहा है. चलिए जानते हैं कि यह “एसबीआई हर घर लखपति डिपाजिट योजना” क्या है? और इसका लाभ लेकर आप अपने लखपति बनने के सपने को पूरा कैसे कर सकते हैं?

Har Ghar Lakhpati SBI Deposit Scheme 2025

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा एसबीआई हर घर लखपति स्कीम के नाम से एक रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) स्कीम शुरू की है, जिसमें आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके कम समय में एक बड़ी रकम जमा कर सकते हैं. इस डिपाजिट स्कीम में स्मॉल सेविंग करके बड़ा अमाउंट बना सकते हैं.

एसबीआई की इस स्कीम के तहत आपको एक अकाउंट खुलवाना होगा, फॉर्म भरते समय आपको यह सेलेक्ट करना होगा कि आपको हर महीने कितने रुपए की राशि जमा करनी है और कितने वक्त तक जमा करवानी है. इसके बाद आपके द्वारा जमा की गई राशि पर कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है.

Har Ghar Lakhpati SBI Deposit Scheme – लाभ

  • Har Ghar Lakhpati SBI Deposit Scheme का लाभ भारत का हर व्यक्ति उठा सकता है.
  • कम से कम समय में निवेश करके लखपति बनने के सपने को पूरा करेगा,
  • हर घर लखपति योजना के तहत 3 से 10 साल तक निवेश किया जा सकता है,
  • इस स्क्रीन में सिंगल एवं जायंटली अकाउंट खुलवा सकते हैं.
  • इस स्कीम के तहत आम लोगों को 6.50% से 6.75 फीसदी ब्याज, वहीं 60 साल से ऊपर के निवेशकों को 7 से 7.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

Har Ghar Lakhpati SBI Deposit Yojana Required Eligibility?

  • आवेदक, भारत का मूल निवासी होना चाहिए,
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है,
  • इस स्कीम का लाभ हर उम्र के व्यक्ति उठा सकते हैं, लेकिन 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते है.

Har Ghar Lakhpati SBI Deposit Scheme : Required Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

How To Apply In Har Ghar Lakhpati SBI Deposit Scheme?

हर घर लखपति एसबीआई डिपॉजिट स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में खाता खुलवाना होगा. जिसके लिए आप अपनी नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाए, बैंक के कर्मचारियों से Har Ghar Lakhpati SBI Deposit Scheme के बारे में जानकारी प्राप्त करें और एप्लीकेशन फॉर्म मांगे. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरे. आवश्यक दस्तावेजों को स्व –  सत्यापित करके एप्लीकेशन फॉर्म में जोड़ दे. अंत में, अपने सभी डॉक्यूमेंट एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक कर्मचारियों को जमा कर दे.

क्विक लिंक्स

Official Info Page of Official SBIClick Here

Leave a Comment