Dream11 1st Rank Tricks : Dream11 दुनिया का सबसे बड़ा फेंटेसी ऐप है, जिसमें देश के लाखों-करोड़ों लोग dream11 पर खेलते हैं और अपनी टीम बनाकर लाखों रुपए जीतते भी है. अगर आप भी Dream11 पर टीम बनाकर खेलते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में Dream11 Team बनाने की ट्रिक्स (Dream11 1st Rank Tricks) के बारे में बताने वाले हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हाल ही में Dream 11 में एक ड्राइवर ने ₹49 लगाकर 2 करोड रुपए जीते थे. उसने किस तरह से टीम बनाई और 2 करोड रुपए जीते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं-
कैसे बनाएं dream11 पर परफेक्ट टीम
अगर आप Dream11 में नए खिलाड़ी है और आपको क्रिकेट में रुचि है, तो आपके लिए Dream11 पर टीम बनाना आसान हो जाएगा. लेकिन आपको क्रिकेट और प्लेयर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आपको सीखने और जानने की बहुत जरूरत है. Dream11 पर टीम बनाने से पहले आपको जानकारी होनी चाहिए कि कौनसा प्लेयर मैच में खेल रहा है और मैदान किस खिलाड़ी के लिए बेहतर परफॉर्म करता है. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको क्रिकेट के बारे में जानकारी नहीं होती है, लेकिन dream11 पर तुक्का लगाकर खेलती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि dream11 टीम बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
dream11 पर टीम बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान
पहले टिप :- Dream11 Best Team बनाते समय आपको पता होना चाहिए कि मैच कौन से पिच पर खेला जा रहा है. कौन सा खिलाड़ी इस पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन करता है. आपने अक्सर देखा होगा कि किसी टीम के लिए कोई पिच बेहतरीन साबित होता है. इसलिए सबसे पहले ध्यान होना चाहिए कि पिच पर कौन सी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती है.
दूसरी टिप :- दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात होती है कि आपको टीम बनाते समय उस मैच में कौन-कौन से प्लेयर खिलाड़ी खेलने वाले हैं अगर आपको यह पता होता है कौन सा प्लेयर खेल रहा है और कौन प्लेयर अच्छा परफॉर्म करता है तो आपको टीम बनाने में बेहद मदद मिलेगी.
तीसरी टिप :- dream11 पर 2 करोड रुपए जीतने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कप्तान और उपकप्तान रहते हैं. इसलिए dream11 टीम बनाते समय कप्तान और उपकप्तान का अच्छे से चयन करें. कई बार लोग ऐसा प्लेयर चुन लेते हैं जो मैच में फ्लॉप हो जाता है.
dream11 पर टीम बनाने से पहले करें यह काम
अगर आपको dream11 पर टीम बनानी नहीं आती है, तो आप fantasy expert के साथ टीम बना सकते हैं. कई ऐसे बड़े-बड़े फेंटेसी एक्सपर्ट है, जो Youtube या Telegram पर अपने वीडियो डालते रहते हैं और उनकी प्रेडिक्शन बिल्कुल सही होती है. इसलिए ऊपर दिए गए टिप्स के साथ fantasy expert द्वारा बताए गए Prediction को भी जान लेना चाहिए.