केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब परिवारों के लिए पीएम उज्जवला योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत निशुल्क एलपीजी कनेक्शन तथा सिलेंडर दिए जा रहे हैं. इस योजना के तहत अब उत्तर प्रदेश योगी सरकार भी पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दीपावली के अवसर पर तोहफा देगी. योगी सरकार द्वारा पीएम उज्जवला योजना से जुड़े एक करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को फ्री घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर वितरण करेगी.
उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर वितरण करेगी. पहला एलपीजी गैस सिलेंडर दिवाली के मौके पर वितरण करने जा रही है. वहीं दूसरा गैस सिलेंडर होली के अवसर पर वितरण किया जाएगा.
फ्री गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. इसके अलावा आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना भी जरूरी है.
कैसे मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनासे जुड़े हुए हैं .तो आपको सरकार द्वारा दिवाली के अवसर पर फ्री सिलेंडर दिया जाएगा. योजना के तहत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किलो का सिलेंडर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके पांच दिन के बाद सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अंतरित की जाएगी। यह योजना केवल 01 कनेक्शन पर लागू होगी।