ऐप आधारित टैक्सियों जैसे OLA, UBER, Rapido व अन्य कंपनियों के लिए सरकार मोटर वाहन एग्रीगेटर पॉलिसी 2023 को मंजूरी दी है। जिसके तहत अब दिल्ली में फिर से OLA, UBER, और Rapido जैसी प्रमुख टैक्सी एग्रीगेटर्स की बाइक टैक्सी सर्विस शुरू होने जा रही है. जैसा कि आपको पता ही होगा कि दिल्ली में फरवरी 2023 में बाइक टैक्सी पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद से दिल्ली में Online Bike Taxi Services बंद हो गई थी. लेकिन अब सरकार ने इसके लिए नया रास्ता निकाला है.
यह खबर दिल्ली वासियों के लिए है जोकि अक्सर अपने घर और ऑफिस आने जाने के लिए बाइक कैब सर्विसेज का इस्तेमाल करते थे. उनके लिए अब सरकार ने खुशखबरी जारी कर दी है. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना को मंजूरी दी है. इसके तहत ऑनलाइन कैब सेवाएं देने वाली कंपनियों को सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है.
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया गया यह फैसला
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आप दिल्ली के प्रदूषण का हाल तो जानते ही होंगे. दिन प्रतिदिन दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन केब सेवा प्रदाता और बाइक किराए पर देने वाली रेंटल सेवा के लिए सिर्फ electric bike को ही टैक्सी के रूप में चलाने की इजाजत दी है. इससे प्रदेश में प्रदूषण का स्तर कम होगा और इलेक्ट्रिक वाहनों को इससे बढ़ावा भी मिलेगा.
नहीं माने नियम तो लगेगा ₹1 लाख का जुर्माना
अगर सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को कोई भी टैक्सी कंपनी नहीं मानती है तो उन्हें नियमों के अनुसार ₹100000 का जुर्माना देना पड़ सकता है सरकार का यह प्रयास है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम किया जाए तथा इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा बढ़ावा दिया जाए ताकि प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बड़े.