भारत में रहने वाले सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. चाहे वह बच्चा हो, महिला, युवा या बुजुर्ग हो, सभी का आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है. आज के समय में आधार कार्ड के बिना बच्चों कों स्कूल में एडमिशन भी नहीं होते हैं. इसलिए बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड होता है.
लेकिन नया आधार कार्ड बनवाने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब आप घर बैठे अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं. आपको आधार कार्ड बनवाने के लिए कहीं भी लाइन में लगकर धक्के करने की आवश्यकता नहीं होगी.
बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाये?
भारतीय डाक द्वारा घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की सुविधा देता है. आपको सिर्फ भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी सभी जानकारियां दर्ज करके आधार कार्ड इनरोलमेंट के लिए रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं. इसके बाद आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस से डाक कर्मचारी आपके दिए गए एड्रेस पर आकर आपके बच्चे का आधार इनरोलमेंट कर देगा. इसके लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. आप घर बैठे अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट (सीईएलसी) सेवा शुरू की है। आधार बनने व अपडेट करने का काम शुरू हो गया है। डाकिए घर-घर जाकर यह पता करेंगे कि पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड तो नहीं बनाना है। इसके अलावा अगर कोई भी आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराते हैं तो 50 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। शाखा डाकपाल को प्रत्येक आधार कार्ड बनाने के पीछे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण विभाग द्वारा 10 रुपये कमीशन भी मिलेगा।
इस तरह से करें आधार कार्ड बनाने के लिए रिक्वेस्ट
- अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाना है.
- इसके बाद में मेनू में दिए गए Service Request के ड्रॉप डाउन सेक्शन में Non-IPPB Customer के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात DOORSTEP BANKING पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा घर बैठे दी जाने वाली सुविधाओं की लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें आपको CHILD AADHAAR ENROLLMENT के विकल्प पर क्लिक करना है तथा नीचे दिए गए फॉर्म को सही जानकारी के साथ भर देना है.
- फॉर्म को भरने के बाद अंत में दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- कुछ दिनों बाद आपके घर पर डाक कर्मचारी आकर आपके बच्चे का आधार कार्ड के लिए आवेदन कर देगा.
- आवेदन करने की 30 दिनों की भीतर आपका आधार कार्ड डाक द्वारा आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा.
- इस तरह से आप घर बैठे किसी भी परेशानी का सामना नहीं करते हुए अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं.