जयपुर, राजस्थान, Heating Bulb | भारत में सर्दियों की शुरुआत हो गई है. ऐसे में लोग सर्दियों से बचने के लिए कई तरह के अलग-अलग जुगाड़ करने लग जाते हैं. ऐसे में हम यहां पर आपके लिए एक ऐसा बल्ब लेकर आए हैं, जो आपको पूरी सर्दियों में गर्मी का एहसास दिलाएगा. इस बल्ब की खास बात यह है कि यह बिना बिजली के भी कई घंटों तक आपके कमरे को गर्म रखेगा. चलिए जानते हैं कि यह कौन सा बल्ब है और इसे हम कैसे खरीद सकते हैं.
Simple Deluxe 100W/150W Reptile Heat Bulb
सर्दियों में गर्मी का एहसास लेने के लिए आप इस Simple Deluxe 100W/150W Reptile Heat Bulb का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह अमेजॉन पर ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा, यह Heating Bulb ₹900 से लेकर 2,500 हजार तक की कीमत के होते हैं.
इस Heating Bulb की क्या है ख़ास बात
- इस बल्ब को लगाना और चलाना काफी ज्यादा आसान है.
- आप आसानी से उस तापमान को स्विच कर सकते हैं जिसकी आपको आवश्यकता है.
- यह बिना बिजली के बीच 24 घंटों तक आपके कमरे को गर्म रखेगा.
- इसे लगाने के बाद यह कुछ ही मिनटों में गर्म हो जाता है तथा इसे बंद करने के बाद यह 1 घंटे के बाद ठंडा होता है.
कैसे खरीदे Heating Bulb को
यह Simple Deluxe 100W/150W Reptile Heat Bulb आपको अमेजॉन पर आसानी से मिल जायेगा. इसके अलावा आप ऑफलाइन मार्केट से भी इस Simple Deluxe 100W/150W Reptile Heat Bulb को खरीद सकते हैं.