Ration Card Update : अगर आप भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं. केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त राशन योजना का लाभ लेने वाले राशन कार्ड धारकों को बड़ी खुशखबरी दी है. चलिए जानते हैं क्या है बड़ी खुशखबरी?
राशन कार्ड धारकों को सरकार देगी आयुष्मान कार्ड
मोदी सरकार द्वारा निशुल्क राशन प्राप्त करने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण घोषणा कर दी है. अगर आपके पास भी राशन कार्ड है, तो आपको भी सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राशन कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने योग्य पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड बना कर दिए जाएंगे. आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया 17 सितंबर से 2 अक्टूबर चलाई जाएगी. इस दौरान आयुष्मान कार्ड सभी पात्र लाभार्थियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
क्या है आयुष्मान कार्ड योजना?
केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत केंद्र सरकार ₹500000 तक की स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क दी जाती है. आयुष्मान कार्ड योजना के तहत देशभर के करीब 80 करोड़ लोगों इस योजना का लाभ ले चुके हैं. अब मोदी सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को भी योजना के पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बना कर दिए जा रहे हैं, जिसके लिए सरकार ने आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत की है.
मोदी सरकार ने की आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत की गई. मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे राशन कार्ड धारक जो आयुष्मान योजना के तहत पात्र है, लेकिन उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ नहीं है, उन्हें आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाना है. इसी योजना के आधार पर उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष पखवाड़ा शुरू कर दिया गया है. अगर आपका नाम लिस्ट में शामिल है, तो आपके घर पर ही आपका आयुष्मान कार्ड तैयार कर दिया जाएगा. आयुष्मान कार्ड की मदद से किसी भी बीमारी का इलाज ₹500000 तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं.