भारतीय रेलवे द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक मुहिम चला रही है, जिसका नाम रेल कौशल विकास योजना है. इस मुहिम के तहत रेलवे देश के बेरोजगार युवाओं को फ्री ट्रेनिंग उपलब्ध करवाता है. यह फ्री ट्रेनिंग युवा के कौशल के अनुसार होती है. रेल मंत्रालय द्वारा हाल ही में रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं. यह ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त 2023 तक भरे जाएंगे अगर आप भी रेलवे द्वारा शुरू की गई फ्री ट्रेंनिंग का लाभ लेना चाहते हैं. तो आप Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन
रेल मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देश का कोई भी अभ्यार्थी जिसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की हुई हो, वह रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. आप फ्री में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा फ्री ट्रेनिंग का लाभ ले सकते हैं.
रेल कौशल विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- दसवीं कक्षा की अंक तालिका.
- दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट (यदि मार्कशीट में डेट ऑफ बर्थ नहीं है तो).
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर.
- आधार/कार्ड बैंक/पासबुक/राशन कार्ड/पैन कार्ड.
- ₹10 का स्टांप पेपर.
- मेडिकल सर्टिफिकेट.
How To Apply For Rail Kaushal Vikas Yojana
अगर आप भी रेल कौशल विकास योजना में आवेदन करने हेतु इच्छुक है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे हमने रेल कोसल विकास योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताइए जिससे आप फॉलो कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:-
- Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_applyNew/ पर जाना है.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Apply Here” लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करें
- इसके बाद आवेदन करने हेतु आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे नोटिफिकेशन नंबर, राज्य व इंस्टीट्यूट आदि का चयन कर सर्च के विकल्प पर क्लिक करे.
- जहां पर आपको नीचे अवेलेबल ट्रेंनिंग ट्रेड्स की जानकारी मिलेगी, आप अपनी रूचि के अनुसार ट्रेड का चुनाव करें और अप्लाई के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Don’T Have Account?–साइन अप पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरकर साइन अप बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप Rail Kaushal Vikas Yojana के पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे.
- लॉगइन होने के बाद इस योजना में आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलेगा, जिसे आपको सही से भरना है,
- सभी जानकारी भरने के बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रेल कौशल विकास योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा, आपको आवेदन की रसीद मिलेगी. जिसे आप प्रिंट करके रख सकते हैं या सुरक्षित रख सकते हैं.