JIO के AirFiber की अनाउंसमेंट के बाद भारती एयरटेल टेलीकॉम कंपनी ने अपना दाव खेल दिया है. 7 जुलाई 2023 को भारतीय एयरटेल ने अपना Airtel Xtreme Airfiber सर्विस लॉन्च कर दी है. इससे पहले काफी समय से Jio AirFiber की खबरें इंटरनेट पर चल रही थी, लेकिन अब एयरटेल ने अपना Airtel Xtreme Airfiber लॉन्च करके JIO को पीछे छोड़ दिया है.
अब बिना तार के मिलेगा 1Gbps वाला हाई स्पीड इंटरनेट
भारत में नई-नई टेक्नोलॉजी का विस्तार के साथ-साथ नए-नए आविष्कार भी सामने आ रहे हैं. वर्तमान में हाई स्पीड इंटरनेट के लिए केबल वाला ब्रॉडबैंड या फाइबर कनेक्शन लेना होता है. जिससे वह अपने घर या ऑफिस में हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं, लेकिन अब एयरटेल कंपनी ने Airtel Xtreme Airfiber लॉन्च कर दिया है, जो बिना तार या केबल के आपको हाई स्पीड वाला इंटरनेट उपलब्ध करवाएगा.
क्या है Airtel Xtreme AirFiber
Airtel Xtreme AirFiber एक ऐसा डिवाइस है, जो बिना तार के देश के किसी भी कोने में आपको हाई स्पीड इंटरनेट देने की क्षमता रखता है. यह एक वायरलेस इंटरनेट प्रोवाइडर डिवाइस है. जिसमें आपको एयरटेल की 5G सिम लगानी है. इसे डिवाइस की मदद से आप 1GBps की हाई स्पीड इंटरनेट बिना वायर के प्राप्त कर सकते हैं. Airtel Xtreme AirFiber डिवाइस ऐसे क्षेत्रों में ज्यादा कारगर होगा, जहां पर वायर वाले फाइबर कनेक्शन नहीं पहुंच पाते हैं. वर्तमान में एयरटेल ने दिल्ली और मुंबई यूजर्स के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर लॉन्च किया है. जल्दी ही है पूरे भारत में लॉन्च हो जाएगा.
Airtel Xtreme AirFiber recharge plan
Airtel Xtreme Air Fiber लॉन्च के साथ कंपनी ने एक सस्ता हाई स्पीड इंटरनेट वाला रिचार्ज प्लान जारी किया है. यह रिचार्ज प्लान की कीमत ₹799 है, जिसमें आपको 100 एमबीपीएस तक की हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. वही इस प्लान के साथ ₹2,500 का वन टाइम रिफंडेबल सिक्योरिटी अमाउंट डिपॉजिट किया जाएगा. जोकि 6 महीने की अवधि के लिए लिया जाएगा, 6 महीने बाद आपको यह अमाउंट वापस ट्रांसफर कर दिया जाएगा.