Aarya Commander electric bike: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी के चलते आजकल सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन काफ़ी ज्यादा संख्या में देखने को मिल रहे हैं. खास तौर पर लोग टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को काफी ज्यादा खरीद रहे हैं. ऐसे में भारत की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन के नए नए मॉडल ला रही है. और कोशिश कर रही है कि कम कीमत में अच्छे फीचर्स दे सके. ऐसे में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी आर्या ऑटोमोबाइल्स (Aarya Automobiles) अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है. जिसका धासु लुक देखकर आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक से प्यार हो जाएगा. चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में-
Aarya Commander electric bike
गुजरात की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी आर्या ऑटोमोबाइल्स एक धांसू लुक और बेहतर परफॉर्मेंस पावर वाली इलेक्ट्रिक बाइक जल्द ही मार्केट में पेश करने जा रही है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने Aarya Commander नाम दिया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक और डिजाइन क्रूजर बाइक जैसा दिखाई पड़ता है. इसको पहली बार देखने पर रॉयल एनफील्ड की बाइक थंडरबर्ड की झलक नजर आती है.
इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्पिलट कुशन सीट, पैसेंजर फुट रेस्ट और डिजिटल कंट्रोल पैनल दिया है. साथ ही इसमें राउंड शेप की एलइडी हैडलाइट और पीछे में टेललाइट के साथ एलईडी टर्न सिग्नल लैंप्स भी दिए गए हैं. इसमें पेट्रोल इंजन की जगह बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का सेक्शन रखा गया है. इसके अलावा ईंधन रहित फ्यूल टैंक भी दिया है, जो कि इस बाइक को अलग लुक देता है.
इस इलेक्ट्रिक बाइक के अन्य कॉम्पोनेंट्स की बात करें तो इसमें 17 इंच का अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और डुअल सस्पेंशन शॉक ऑब्जर्वर दिए है. कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक का कुल वजन 135 किलो है.
Aarya Commander electric motorcycle power and performance
Aarya Commander Electric Motorcycle में कंपनी ने 4.4 kWh की क्षमता का लिथियम-इऑन बैटरी का उपयोग किया है, जो सिंगल चार्ज करने पर 125 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगेगा. कंपनी का कहना है कि Aarya Commander में लगाई गई 3000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Aarya Commander में मिलेंगे यह बेहतरीन फीचर्स
क्लॉसिक लुक वाली Aarya Commander में कम्पनी ने तीन ड्राइविंग मोड्स दिए हैं, जो कि इको, स्पोर्ट और इंसेन के नाम से जाने जाते हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक में जीपीएस नेविगेशन, एयर-कूलिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, टीएफटी कलर डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक की ख़ास बात ये है कि इसमें इमरजेंसी कॉन्टैक्ट अलर्ट के साथ फॉल एंड क्रैश सेंसर भी दिया गया है. जो कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल एक्टिव हो जाते हैं.