IPL 2023 का फाइनल मुकाबला कल खत्म हुआ, जो कि काफी रोमांचक रहा. फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. लेकिन इस महा मुकाबले में आखरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के फैंस की धड़कने जैसे रुक सी गई थी. क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए आखरी 2 बोलों पर 10 रन की आवश्यकता थी. और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन रविंद्र जडेजा ने IPL 2023 Final के महा मुकाबले की बाजी को पलट दिया. आखरी 2 बोलो पर छक्का और चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को TATA IPL 2023 के 16 सीजन का विनर बना दिया.
रविंद्र जडेजा द्वारा आखरी बॉल पर मारे गए चौके के साथ ही चेन्नई के फैंस जश्न में डूब गए. इसी बीच आखरी बोल पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी आंखें बंद कर जीतने के लिए प्रार्थना कर रहे थे. लेकिन आखरी बोल के चौके के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को विजय बनाएं.
कुछ इस तरह का रहा आईपीएल फाइनल का आखरी ओवर
आई पी एल 2023 के फाइनल का आखरी ओवर मोहित शर्मा द्वारा डाला गया. जिनके सामने CSK के शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे. आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीतने के लिए 13 रनों की आवश्यकता थी. मोहित शर्मा ने ओवर की पहली 4 गेंद यॉर्कर फेंकी. जिनमें 3 रन ही बन पाए. जिसके बाद सीएसके को जीतने के लिए 2 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी. और क्रीज पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए पांचवीं बोल पर लॉन्ग ऑन की और बेहतरीन छक्का मारा. वहीं मोहित शर्मा की आखिरी बॉल पर रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल चैंपियन बना दिया.
महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा को गोद में उठाया
रविंद्र जडेजा द्वारा विजय बल्लेबाजी करने के बाद जीत को सेलिब्रेट करने के लिए जडेजा CSK के खेमे की ओर दौड़ लगा दी. वही महेंद्र सिंह धोनी भी खेमे से दौड़ लगाकर जडेजा के पास पहुंचे और जडेजा को खुशी से झूमते हुए गोद में उठा लिया. इस समय धोनी काफी इमोशनल हो गए थे.
आखिरी गेंद पर धोनी ने कर ली थी आंखें बंद
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल चैंपियन बनने की राह आसान नहीं थी. लेकिन आखिरी दो बोलो पर रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिखाया. आखरी बॉल पर 4 रनों की आवश्यकता थी. महेंद्र सिंह धोनी अपने खेमे में बैठे आंखें बंद कर प्रार्थना करते नजर आए. वही सीएसके के चाहने वालों ने भी जीत के लिए प्रार्थना की. आखरी बोल पर चौके के साथ CSK के खेमे में जश्न का माहौल बन गया.