BGMI Unban News : आप में से जो भी लोग बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया [BGMI] के खिलाड़ी है. वह लगातार BGMI गेम का वापस आने का इंतजार कर रहे होंगे. जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि भारत सरकार द्वारा बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को भारत में बंद कर दिया गया था. जिससे इस गेम के खिलाड़ियों को बहुत बड़ा झटका लगा था. चलिए जानते हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया भारत में कब तक वापसी कर सकता है.
28 जुलाई 2022 को भारत सरकार के आदेश के अनुसार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम गूगल प्ले स्टोर और IOS स्टोर से हटा दिया गया था. इसका मुख्य कारण था बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम यूजर्स के डाटा की चोरी तथा उन्हें बड़ी कंपनियों को साझा करता है. इन शिकायतों के बीच सरकार ने भी BGMI GAME पर भारत में बैन लगा दिया था.
BGMI Unban News
Name of the Game | BGMI (Battlegrounds Mobile India) |
Publisher | Krafton |
Published on | 2021 |
Type of Game | Multiplayer Arcade Game |
Ban Date | 28th July 2022 |
Reason of Ban | Violations of Data and Privacy |
BGMI India Release Date (Unban Date) | 2023 |
Available on | App Store and google play store |
Official Website | battlegroundsmobileindia.com |
BGMI Unban Date 2023
भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम काफी ज्यादा लोकप्रिय था. सरकार द्वारा गेम को भारत में बैन करने के बाद काफी लोगों को बड़ा झटका लगा था. लेकिन अब सभी BGMI खिलाड़ी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि भारत में कब तक BGMI Unban होगा और भारत सरकार द्वारा वापिस कब तक लाया जाएगा.
BGMI Unban आधिकारिक घोषणा
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया Krafton कंपनी द्वारा निर्माण तथा संचालित किया जाता है. लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा यह आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि भारत में कब तक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को वापिस लाया जा रहा है. लेकिन भारत में कुछ बड़े-बड़े YouTubers एवं विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया इस साल में वापस आ सकता है. इस गेम को वापस लाने का निर्णय भारत सरकार द्वारा किया जाएगा.