Best Smartwatch under 2000: इस समय स्मार्टवॉच काफी ट्रेंड में है और हर व्यक्ति अपने लिए एक अच्छी स्मार्ट वॉच लेना चाहता है. लेकिन बाजार में बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध होने की वजह से लोग कभी-कभी गलत स्मार्टवॉच को खरीद लेते हैं. जिसके बाद उनके पैसे बर्बाद हो जाते हैं, लेकिन आज के इस लेख के माध्यम से हम आपका यह काम आसान कर रहे हैं।
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं टॉप 5 स्मार्टवॉच के बारे में, जिनके फीचर्स व कीमत को जानकर आप चौक जायेंगे. इस लिस्ट में हमने 5 ऐसी स्मार्टवॉचेस को रखा है, जो कि अपने साथ शानदार फीचर्स लेकर आती है और जिनकी कीमत 2 हजार रूपये से कम है. तो आइए जानते हैं इन सभी Smartwatch के बारे में।
BoAt Wave Call Smartwatch
हमारी Best Smartwatch under 2000 लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर भारत की जानी-मानी कंपनी BoAt की तरफ से आने वाली BoAt Wave Call Smartwatch शामिल है. इस स्मार्ट वॉच में आपको 1.69 इंच का एचडी डिस्पले मिलता है. इस स्मार्ट वॉच में आपको डेडीकेटेड ब्लूटूथ कॉलिंग चिप भी देखने को मिलती है. इस स्मार्ट वॉच की स्क्रीन की अधिकतम ब्राइटनेस कैपेसिटी 550Nits है।
BoAt Wave Call Smartwatch में आपको Multi sports mode, HR, Spo2 sensor भी देखने को मिलते हैं. स्मार्टवॉच 150 से अधिक वॉचफेस के साथ-साथ IP68 रेटिंग के साथ आती है। इस स्मार्ट वॉच को आप अमेजॉन से 1,799 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।
FireBolt Talk-2 Smartwatch
यह कंपनी भी भारत में अपने प्रोडक्ट्स की वजह से बहुत अधिक प्रचलित है. फायर बोल्ट की Talk-2 Smartwatch में आपको Dual button, Bluetooth calling, Hands on voice assistant, In built mic, Speaker जैसे बहुत से फीचर्स के साथ-साथ 120 स्पोर्ट्स मोड भी देखने को मिलते हैं. यह स्मार्टवॉच ip68 रेटिंग के साथ आती है इसकी कीमत अमेजॉन पर 1,799 रुपए है।
Noise Pulse Go Buzz Smartwatch
Noise की इस स्मार्टवॉच में आपको 1.69 इंच की टीएफटी डिस्पले मिलती है. यह स्मार्ट वॉच एक बार फुल चार्ज करने पर 7 दिनों तक स्टैंडबाई मोड में रह सकती है. अगर आप इसके जरिए कॉलिंग करते हैं तो इसकी क्षमता 2 दिन रह जाती है. इस स्मार्ट वॉच में आपको लगभग 100 स्पोर्ट्स मोड व Spo2 जैसे सभी फीचर्स देखने को मिलते हैं. Noise Pulse Go Buzz Smartwatch को आप अमेजॉन से मात्र 1,699 रूपये में खरीद सकते हैं।
FireBolt Ninja Call Pro Plus Smartwatch
FireBolt की इस स्मार्ट वॉच में आपको 1.83 इंच की एक high-resolution स्क्रीन देखने को मिलती है. इसके साथ आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर भी दिया हुआ है. इसमें एआई वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट के साथ-साथ 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड व IP67 रेटिंग देखने को मिलती है. अगर हम स्मार्टवॉच की कीमत के बारे में बात करें तो यह आपको मात्र 1,799 रूपये की कम कीमत में देखने को मिलती है।
Noise Pulse 2 Max Smart Watch
Noise की तरफ से आने वाली यह स्मार्ट वॉच अपने साथ बहुत से शानदार फीचर्स लेकर आती है. इस स्मार्ट वॉच में आपको 1.85 इंच का डिस्पले मिलता है. जिसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है. इसके साथ ही इसमें डीएनडी मोड भी मिलता है. यह स्मार्टवॉच 10 दिन की बैटरी कैपेसिटी रखती है. इस स्मार्ट वॉच में आपको 100 से भी अधिक स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलते हैं. अगर हम इसे स्मार्टवॉच की कीमत के बारे में बात करें तो ऐसे आप अमेजॉन से 1,799 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।