भारतीय टेलीकॉम मार्केट में Airtel और Reliance jio एक दूसरे की सबसे बड़ी कॉन्पिटिटिव टेलीकॉम कंपनियां है. दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां एक-दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान जारी करती रहती है. लेकिन आज हम जिस रिचार्ज प्लान के बारे में बात कर रहे हैं, उस रिचार्ज प्लान में Airtel को पीछे छोड़ JIO ने बाजी मारी है. चलिए जानते हैं JIO का कौन सा रिचार्ज प्लान है जो Airtel को मात दे रहा है-
Airtel का सबसे पॉपुलर Recharge Plan
वैसे तो Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन रिचार्ज प्लान शुरू कर रखे हैं. लेकिन Airtel का सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान जो कि 1 साल की वैलिडिटी (1 year validity) देता है. रिचार्ज प्लान की कीमत ₹2999 है. जिसमें एयरटेल ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डाटा का लाभ मिलता है. यह प्लान एयरटेल टेलीकॉम कंपनी का सबसे प्रसिद्ध प्लान है, क्योंकि यह Monthly recharge plan के मुकाबले कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट देता है. लेकिन अब JIO ने एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान को धूल चटाने के लिए अपना नया 388 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान शुरू किया है, जिसमें Airtel से ज्यादा बेनिफिट ग्राहक को दिए जाते हैं.
jio 388 days validity recharge plan 2999 rupaye
जिओ ने एयरटेल के ₹2999 वाले रिचार्ज प्लान को टक्कर देने के लिए अपना नया रिचार्ज प्लान (Jio New Recharge Plan) शुरू किया है. jio के ₹2999 वाले रिचार्ज प्लान में jio ग्राहक को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जाती है. जिससे jio इस एनुअल प्लान में कुल 388 दिनों की वैलिडिटी अर्थात 13 महीने की वैधता मिलती है. इस रिचार्ज प्लान में ग्राहक को रोजाना 2.5 GB इंटरनेट डाटा मिलता है. जोकि 927 GB इंटरनेट डाटा होता है. इसके अलावा Jio 5G welcome offer के तहत फ्री अनलिमिटेड 5G इंटरनेट डाटा का लाभ भी मिलता है. जिओ के 2999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है.
Airtel ₹2999 recharge plan
जिओ के मुकाबले एयरटेल के ₹2999 वाले रिचार्ज प्लान में कम बेनिफिट से मिलते हैं. एयरटेल के ₹2999 वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहक को 365 दिनों की वैलिडिटी ही मिलती है. इसके साथ रोजाना 2GB का इंटरनेट दिया जाता है, जो कि कुल 730gb इंटरनेट डाटा होता है. इसके साथ जिओ की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना मिलते हैं.
इन दोनों में से कौनसा रिचार्ज प्लान बेहतर है?
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि जिओ के ₹2999 वाले रिचार्ज प्लान में 23 दिन की वैलिडिटी ज्यादा मिलती है. साथ ही जिओ में इंटरनेट डाटा दी ज्यादा मिलता है. इसलिए जिओ का ₹2999 वाला रिचार्ज प्लान एयरटेल के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है. जिओ के रिचार्ज प्लान में ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलते हैं.