JIO 388 days validity recharge plan : आपके 1 महीने का मोबाइल रिचार्ज कब पूरा हो जाता है, यह पता ही नहीं चलता. और फिर से वही ₹250 वाला 1 महीने का रिचार्ज कराना पड़ता है. ऐसी स्थिति में अगर आप भी बार-बार रिचार्ज कराने से परेशान हो गए हैं, तो ऐसे यूजर्स के लिए “Jio Telecom Company” ने एक खास रिचार्ज प्लान शुरू किया है. JIO Recharge Plan को एक बार कराने पर 1 साल तक रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. चलिए जानते हैं jio Recharge Plan के बारे में-
भारत में Reliance jio एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने यूजर्स को काफी किफायती दामों में बेहतरीन रिचार्ज प्लान देती है. इसलिए भारत में जियो के सबसे ज्यादा यूजर्स है. jio ने अपने यूजर्स के लिए 388 दिनों की वैलिडिटी वाला खास रिचार्ज प्लान (jio 388 days Validity Recharge Plan) शुरू किया है. यह प्लान उन्हें यूजर्स के लिए शुरू किया गया है जो हर महीने रिचार्ज कराने से परेशान हो गए हैं. इस रिचार्ज प्लान को करने के बाद यूजर को रोजाना ₹8 से भी कम खर्च पड़ेगा.
भारत की सबसे बड़ी jio telecom company के खास रिचार्ज प्लान के बारे में बात करें, तो इसमें यूजर्स को 388 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं अन्य टेलीकॉम कंपनियां केवल 365 दिनों की वैलिडिटी देती है. साथ ही इस रिचार्ज प्लान में 75GB का एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा फ्री में मिलता है.
यह भी पढ़े : एयरटेल यूजर्स के लिए खुशखबरी, Airtel ने शुरू किया 365 दिनों का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
Reliance jio 388 days validity recharge plan
हम जिस Reliance jio 388 days validity recharge plan की बात कर रहे हैं उसकी कीमत ₹2,999 है. जिसमें आपको 388 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5GB इंटरनेट और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधा मिलती है. इसके अलावा JIO ₹2,999 Recharge Plan में Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud मोबाइल एप्लीकेशन का free subscription भी मिलता है.
5G क्षेत्र में मिलेगा अनलिमिटेड 5G इन्टरनेट
आपको बता दें कि JIO ने देश के अधिकतर शहरों में अपनी 5G सेवाओं को शुरू कर दिया है. अगर आपके पास भी 5G स्मार्टफोन है और आपके शहर में भी Reliance jio की 5G सेवाएं शुरू कर दी गई है, तो आपको ऊपर दिए गए रिचार्ज प्लान के साथ Unlimited High Speed 5G Internet भी मिलेगा. Reliance jio के 388 दिनों वाले वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान में आप 5जी अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं.