IPL Points Table 2023 : IPL 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. और अब तक IPL 2023 के 5 मैच खेले जा चुके हैं. सभी टीमों ने एक बार अपना दाव आजमा लिया हैं. 2 अप्रैल 2023 रविवार को आईपीएल 2023 के दो बड़े महा मुकाबले खेले गए. जिसमें पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ. जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने हैदराबाद टीम को 72 रनों से हराकर विजय बनी. वही दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट से इस महा मुकाबले को अपने नाम किया.
IPL 2023 Points Table
आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर अपने झंडे गाड़ रखी है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से मात दी है. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स 3.600 के नेट रनरेट के साथ IPL 2023 Points Table के शीर्ष पर पहुंच गई है. वही दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स IPL Points Table में दूसरा नंबर हासिल कर लिया है. इसके बाद आईपीएल 2023 प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है, जिसने मुंबई इंडियन को हराकर तीसरे स्थान पर पहुंची है.
आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल के चौथे स्थान पर पिछले साल की विजय टीम गुजरात टाइटंस की टीम है, जिसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ था. वही पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम अपना स्थान बनाई हुई है. मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम्स ने अभी तक IPL 2023 में अपना खाता नहीं खोल पाई है.