iPhone 14 Pro Max : Apple ने कुछ दिनों पहले अपनी iPhone 14 सिरीज लॉन्च की थी. किसका लोगों के बीच काफी ज्यादा क्रेज रहा. एप्पल की आईफोन सीरीज हमेशा से ही अपने कैमरा, फीचर्स और कीमत के लिए चर्चाओं में बना रहा है. और इसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. एप्पल की इतनी ज्यादा कीमत होने से आम आदमी का खरीदना बस की बात नहीं है. मोबाइल खरीदने के लिए कई बार सोचना पड़ता है. उसके बावजूद भी प्लान कैंसिल हो जाता है. यदि आप भी iPhone 14 Pro Max खरीदने की सोच रहें है तो यह पोस्ट आपके काम की हैं.
बता दें की Facebook Market Palce पर Flipkart से भी काफी कम प्राइस में iPhone 14 Pro Max बेच रहा हैं, तो आप यहाँ से मोबाइल खरीद सकते हैं. अब बात करें स्मार्ट फ़ोन नया हैं या उसे नये जेसा बनाया गया हैं, तो काफी लोगों का कहना है की वह Refurbished Phone को मार्केट में बेच रहे हैं. वहीं कई लोग इसे बिलकुल नया भी बता रहे हैं. ऐसे तो iPhone 14 Pro Max आपको Apple Store पर लगभग ₹1,39,900 का मिल जाएगा. लेकिन यहाँ पर आप कम कीमत में iPhone 14 Pro Max का सपना सच कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की Facebook Market Palce अपने प्रोडक्ट की कोई जिम्मेदारी नही लेता हैं, इस लिए iPhone 14 Pro Max Phone की पूरी जानकारी प्राप्त करके ही इस Palce से फ़ोन खरीदे ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो.
iPhone 14 Pro Max की विशेषता?
iPhone 14 Pro Max में आपको 6.7 इंच की Super Retina XDR Display मिलेगा, जोकि Always -On Display के साथ आता हैं. केमरे की बात करें तो आपको इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, 48 MP Main, Ultra Wide, Telephoto मिलता हैं, साथ ही साथ 29 घंटे का बेट्री बैकअप भी आपको यहां मिलेगा. इसमें Video Playback के साथ A16 Bionic Chip भी दी जाती हैं जो की 6 Core CPU-5 Core GPU के साथ Face ID और 5G support भी दिया जाता हैं.