UIDAI Aadhaar Card New Service : आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. छोटे से लेकर बड़े कामों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता जरूर पड़ती है. ऐसे में “भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)” भी अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है. वह लोगों की सुविधा के लिए समय-समय पर आधार अपडेट (UIDAI Aadhar Update) लाते रहते हैं. जिनके माध्यम से लोग बिना किसी समस्या के घर बैठे Aadhar Card से जुड़े काम अपने मोबाइल से कर सके. लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक ऐसा ही फीचर लॉन्च किया है, जिससे लोगों को Aadhar Card से जुड़े कामों (Aadhar Card Update Online) में सहायता मिलेगी. चलिए जानते हैं-
UIDAI Aadhaar Card new service 2023
कई बार हमारे Aadhar Card में कुछ जानकारियां गलत होती है, जिन्हें हमें सही कराने की आवश्यकता होती है-जैसे कि Mistake in Name, Date Of Birth में गलती या Address Wrong होता है. ऐसे में इन्हें सही कराने के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ता है. कई बार लगातार Aadhar Card Seva Kender के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं जिससे परेशानी के साथ-साथ हमारा समय भी बर्बाद होता है. ऐसे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण-UIDAI ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए AI Chatbot Aadhaar Mitra की शुरुआत की है. यह AI chatbot Support क्या है? चलिए जानते हैं-
UIDAI Launched New AI Chatbot Aadhaar Mitra
UIDAI ने लोगों की सुविधा के लिए नया फीचर लॉन्च (UIDAI New feature Launch) किया है, जिसका नाम “Aadhaar Mitra” रखा है. New AI Chatbot Aadhaar Mitra के माध्यम से आप आसानी से AADHAR CARD से जुड़े काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको Aadhar Card Seva Kender पर चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. uidai Aadhaar Mitra AI chatbot की मदद से आप घर बैठे अपने Aadhar Card Location, Aadhaar Registration, Aadhar Card update status, PVC Aadhar Card order status या फिर किसी प्रकार की Complaint status Check करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.
AI Chatbot Aadhaar Mitra को इस तरह से ले सकते हैं उपयोग में
- सबसे पहले “uidai Aadhar Card” की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं .
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर राइट साइड में नीचे की तरफ “Aadhaar Mitra” का बॉक्स दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें .
- “AI Chatbot Aadhaar Mitra” पर टेप करने के बाद वह ओपन हो जाएगा .
- इसके बाद “GET STARTED” पर क्लिक करें.
- अब आप “Aadhar Card” से जुड़ी किसी भी समस्या की जानकारी पूछ सकते हैं.