RBI new rule for all Bank account holder : अगर आप भी लेनदेन के लिए बैंक का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास एक से अधिक बैंक खाता है. तो यह खबर आपके लिए होने वाली है. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक – RBI के द्वारा एक से अधिक बैंक अकाउंट में एक ही मोबाइल नंबर लिंक होने पर कार्रवाई कर सकती है. अगर आपके भी दो या उससे अधिक बैंकों में अपना खाता खुलवाया हुआ है और सभी बैंक खातों में एक ही मोबाइल नंबर लिंक है तो रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा ऐसे खाताधारकों को आने वाले दिनों में नए बदलाव और व्यवस्था का सामना करना पड़ सकता है.
एक से ज्यादा बैंक अकाउंट धारकों पर पड़ेगा असर
अगर आपके भी दो या उससे अधिक बैंक खातों में एक ही मोबाइल नंबर लिंक है, तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया( RBI) द्वारा ऐसे अकाउंट धारकों को आने वाले दिनों में नए बदलाव का सामना करना पड़ेगा और जिसका सीधा असर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट धारकों पर पड़ेगा. दरअसल जब भी हम किसी बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो आपको बैंक की तरफ से केवाईसी फॉर्म (KYC Form) भरने के लिए दिया जाता है. जिसमें आपकी सभी जानकारी के साथ मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होता है. ऐसे मैं अगर आप दूसरे बैंक में भी खाता खुलवाते हैं, तो वहां पर केवाईसी फॉर्म भरते समय एक ही मोबाइल नंबर दर्ज कर देते हैं. ऐसे खाता धारकों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नए बदलाव लाई जा रहे हैं.
क्यों किया जा रहा है RBI द्वारा यह बदलाव
रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा यह नया बदलाव बैंक खाता धारकों कि सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. इसके लिए आरबीआई द्वारा सभी बैंकों के साथ मिलकर खातों की सुरक्षा को लेकर नई व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं. बैंक खातों की सुरक्षा को और बेहतरीन बनाने के लिए केवाईसी नियमों को सख्त कर रही है.
बैंक खाते में देना होगा अन्य मोबाइल नंबर
अगर आप भी ऐसे व्यक्तियों में शामिल है, जिन्होंने एक से अधिक बैंकों में अपना खाता खुलवाया हुआ है और उन बैंक अकाउंट में एक ही नंबर लिंक कर रखा है. तो जल्द ही आपको आरबीआई के नए बदलावों का सामना करना पड़ सकता है. आपको बैंक में एक और केवाईसी फॉर्म (KYC Form) भरना होगा. जिसमें आपको एक अन्य नंबर दर्ज करना होगा. आपको बैंक में दूसरे नंबर के साथ केवाईसी फॉर्म को अपडेट करना होगा. आपके बैंक खाते की सुरक्षा के लिए खाता धारकों को ज्यादा वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है और केवाईसी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की डिमांड भी की जा सकती है. आपको बता दे की रिजर्व बैंक आफ इंडिया केवाईसी नियमों को लेकर सख्ती बरत रही है, जिसकी चपेट में पेटीएम पेमेंट बैंक – Paytm Payment Bank भी आ चुका है.