कहीं ना कहीं आप भी मेरी तरह फर्जी कॉल्स, स्पैम कॉल (Spam Calls) आने से परेशान हो रहे होंगे. लेकिन क्या हो अगर अनजान कॉल आने से पहले ही आपको यह पता लग जाए की आपको कौन कॉल कर रहा है, और उसकी आधार कार्ड वाली फोटो भी दिख जाए, तो आपके लिए कितना आसान काम हो जाएगा. अब यह है मुमकिन होने वाला है, क्योंकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा नई सर्विस Calling Name Presentation (CNAP) शुरू की जा रही है.
Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) की नई सर्विस Calling Name Presentation (CNAP) आने के बाद TrueCaller जैसी थर्ड पार्टी एप्स की छुट्टी हो जाएगी. हालांकि कई मामलों में ऐसा देखा गया है जहां पर TrueCaller पर यूजर का डाटा सुरक्षित नहीं रहता है. लेकिन ट्राई के नई सर्विस के बाद आप ट्रूकॉलर ऐप को अपने मोबाइल से अनइनस्टॉल कर सकते हैं. क्योंकि अब मोबाइल यूजर्स को अनजान कॉल आने पर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ नाम और फोटो मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी.
TRAI ने भारतीय टेलीकॉम कंपनियों को दिए आदेश
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर/ भारतीय टेलीकॉम कंपनियां जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को आदेश दिए हैं, कि वह अपने टेलीफोन सब्सक्राइबर्स को Calling Name Presentation (CNAP) सर्विस को प्रोवाइड करें. हालांकि ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को कहा है की ग्राहकों के अनुरोध पर ही अतिरिक्त सेवा के रूप में “कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP)” सुविधा दी जाए.
Calling Name Presentation (CNAP) सर्विस शुरू करने का उद्देश्य
Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने Calling Name Presentation (CNAP) सर्विस शुरू करने का मुख्य उद्देश्य फर्जी कॉल्स, स्पैम कॉल (Spam Calls) से होने वाले स्कैमर्स को रोकना है. आपने देखा होगा कि भारत में फोन कॉल की मदद से कई तरह के स्कैम एवं ऑनलाइन ठगी के काम किया जा रहे हैं. जिसमें स्कैमर्स वारदात को अंजाम देने के लिए असल दिखाने वाले मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल कर यूजर्स को फर्जी कॉल करके ठगी का शिकार करते हैं और यूजर्स इन फर्जी कॉल्स को जैन्यून कॉल समझ कर उठा लेते हैं. भारत में हो रही इन्ही ऑनलाइन वारदातों को रोकने के लिए ट्राई, टेलिकॉम कंपनियों के साथ मिलकर Calling Name Presentation (CNAP) पर काम कर रही है.
TrueCaller को हटा दीजिए अपने मोबाइल से
हालांकि वर्तमान में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए TrueCaller App एक ऐसा माध्यम है जिसकी वजह से अनजान कॉल के नाम की जानकारी प्राप्त हो जाती है. हालांकि TrueCaller ऐप को इंस्टॉल करना सुरक्षित नहीं है. आपका डाटा कहीं ना कहीं शेयर हो रहा है. TrueCaller एप इंस्टॉल करने से पहले आपको कई तरह की परमिशन देनी होती है, जिससे आपकी प्राइवेसी का खतरा बना हुआ रहता है. ऐसे में ट्राई की इस नई सुविधा को शुरू होने के बाद आप TrueCaller जैसी थर्ड पार्टी एप्स को अपने स्मार्टफोन से हटा सकते हैं.