PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने हेतु पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. अब तक इस योजना के तहत लगभग देश के 8 करोड़ गरीब किसानों को लाभ दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना है. इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता की जाती है.
देश के करोड़ों किसान जो कि प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़े हुए हैं, वह योजना की 15वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली के त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को खुशखबरी दे सकते हैं. लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसानों को जल्द से जल्द ई केवाईसी और जमीन सत्यापन का काम करवा लेना चाहिए.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15 Installment
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को केंद्र सरकार द्वारा सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता की जाती है. यह राशि लाभार्थी किसानों को 4 महीने की अंतराल में ₹2000 के किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना की 14वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जुलाई 2023 को सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए गए थे. इसके बाद से लगातार किसान पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. 4 महीने के अंतराल के बाद अब नवंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना के लाभार्थी किसानों को खुशखबरी देने जा रहे हैं.
इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी और जमीन सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब है कि अब इस योजना का लाभ केवल उन व्यक्ति को मिलता है, जिन्होंने केवाईसी और जमीन का सत्यापन करवा लिया है। ध्यान रखें कि 15वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ईकेवाईसी, भूमि सत्यापन और आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
इस तरह से करें पीएम किसान ई केवाईसी
- पीएम किसान योजना का कोई भी लाभार्थी किसान घर बैठे अपने फोन से आसानी से ई केवाईसी करवा सकते हैं.
- पीएम किसान योजना की ईकेवाईसी करवाने के लिए किसान को सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद योजना के पोर्टल के होम पेज पर आने के पश्चात फार्मर कॉर्नर क्षेत्र में ई केवाईसी के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें.
- आधार नंबर दर्ज करने के पश्चात आपका आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.
- मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें.
- सफलतापूर्वक ओटीपी सत्यापन करने के बाद आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
कैसे करें लाभार्थी लिस्ट को डाउनलोड
- अगर आप प्रधानमंत्री किसान योजनाके लाभार्थी हैतो आपको एक बारपीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए.
- लाभार्थी सूची में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज पर पहुंचने के बाद फार्मर कॉर्नर में दिए गए बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना राज्य, जिला, तहसील, गांव का नाम दर्ज करके गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें
- .अब आपके सामने आपके गांव की पूरी लाभार्थी सूची खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं