ICC Cricket World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो चुका है. वर्ल्ड कप 2023 की खास बात यह है कि इस बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करने वाला है. वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली 10 टीम भारत पहुंच चुकी है. पहला मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. वहीं भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा. यदि आप भी एक क्रिकेट प्रेमी है और आप विश्व कप के सभी मुकाबला घर बैठे देखना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे.
वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच आप अपने मोबाइल में घर बैठे फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है. आपको बता दें कि डिजनी प्लस हॉटस्टार द्वारा घोषणा की गई है कि वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच स्माटफोन यूजर्स के लिए फ्री कर दिए गए हैं. आप अपने स्मार्टफोन में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले लाइव देख सकते हैं अगर आप अपने लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर हॉटस्टार की मदद से वर्ल्ड कप के मुकाबले देखना चाहते हैं तो आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
इसके अलावा आप वर्ल्ड कप 2023 का लाइव प्रसारण टीवी पर भी देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा वर्ल्ड कप 2023 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल नंबर वन पर किया जाएगा. वहां पर आप हिंदी कॉमेंट्री के साथ मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.
वर्ल्ड कप के भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रवीचंद्रन अश्विन , जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर: भारत vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर: भारत vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर: भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर: भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर: भारत vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर: भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर: भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु