भारत में वर्तमान समय में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है, लेकिन सरकार के एक आदेश के अनुसार अब से बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) भी भारत में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा. अब आधार कार्ड की तरह ही बर्थ सर्टिफिकेट भी सभी नागरिकों का होना अनिवार्य है.
गृह मंत्रालय द्वारा बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर 13 सितंबर 2023 को एक नोटिस जारी किया गया था, इस नोटिस के अनुसार भारत के सभी नागरिकों का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र होना अनिवार्य कर दिया गया है. यह नियम जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 2023 के अनुसार लागू किया गया है. अब से सभी नागरिकों को अपना बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य होगा.
1 अक्टूबर 2023 से लागू होगा यह नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार भारत के सभी नागरिकों के पास 1 अक्टूबर 2023 से बर्थ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. 1 अक्टूबर को भारत सरकार द्वारा यह नियम लागू कर दिया जाएगा. बर्थ सर्टिफिकेट की अनिवार्यता सभी सरकारी कामों, बैंकिंग एवं प्राइवेट सेक्टर में कर दी गई है. अब आधार कार्ड की तरह ही बर्थ सर्टिफिकेट हर सरकारी कामों में इस्तेमाल किया जाएगा.
1 अक्टूबर 2023 से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा बर्थ सर्टिफिकेट को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक माना जाएगा अगर किसी के पास बर्थ सर्टिफिकेट नहीं पाया जाता है, तो आपका काम बीच में ही अटका दिया जाएगा. इसलिए अगर आपके पास भी अपना बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो अभी ईमित्र सेंटर या सीएससी सेंटर पर जाकर अपना बर्थ सर्टिफिकेट बनवा लें. ऐसी ही ताजा खबरों के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें