रिलायंस जियो ने 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अपने मोस्ट अवेटेड डिवाइस Jio Air Fiber से पर्दा उठा दिया है. जिओ की तरफ से सबसे पहले Air Fiber डिवाइस की घोषणा की गई थी, जिसके बाद फाइनली Jio Air Fiber डिवाइस भारत में लॉन्च कर दी गई है. यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसके माध्यम से आपको बिना तार और बिना राउटर/ब्रॉडबैंड के हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. इसे आप भारत के किसी भी कोने में इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं Jio Air Fiber की कीमत और रिचार्ज प्लान के बारे में:-
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Jio Air Fiber है क्या? और यह कैसे काम करेगा? Jio Air Fiber एक ऐसा डिवाइस है जो कि आपको भारत के किसी भी कोने में हाई स्पीड इंटरनेट देने में सक्षम है. वर्तमान में भारत में हाई स्पीड इंटरनेट के लिए तार वाले या केबल वाले फाइबर कनेक्शन/ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल किया जाता है, जोकि लिमिटेड क्षेत्रों में ही उपलब्ध होता है. लेकिन भारत के हर कोने तक हाई स्पीड पहुंचाने के लिए Jio Air Fiber डिवाइस या कहे टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया गया.
जिओ एयरफाइबर डिवाइस में 5G सिम डाली जाती है, और इस डिवाइस को इलेक्ट्रिसिटी से कनेक्ट करके हॉटस्पॉट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस डिवाइस की मदद से आप कहीं भी 1gbps तक की हाई स्पीड इंटरनेट प्राप्त कर सकते हैं.
Jio Air Fiber Plan Price
जिओ एयरफाइबर प्लान में दो तरह की स्पीड वाले रिचार्ज प्लान दिए गए हैं, जिसमें 30Mbps का रिचार्ज प्लान और 100Mbps का रिचार्ज प्लान शामिल है कंपनी ने 30Mbps वाले रिचार्ज प्लान की कीमत ₹599 रखी है, वही 100Mbps के रिचार्ज प्लान की कीमत ₹899 रखी है. इन दोनों ही रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेन एंटरटेनमेंट ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने 100Mbps स्पीड वाले रिचार्ज प्लान में 1199 का प्लान भी शामिल किया है, जिसमें आपको 14 एंटरटेनमेंट एप के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और जिओ सिनेमा जैसे प्रीमियम एप का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा.
Jio Air Fiber Max Plan Price
अगर आपको ज्यादा हाई स्पीड वाला इंटरनेट इस्तेमाल करना है, तो कंपनी ने इसके लिए Jio Air Fiber Max Plan जारी किया है. इसमें कंपनी ने 300Mbps से लेकर 1Gbps हाई स्पीड इंटरनेट रिचार्ज प्लान जारी किए हैं. 300Mbps की हाई स्पीड वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 1499 है. 500Mbps इंटरनेट स्पीड वाले रिचार्ज प्लान की कीमत ₹2499, वहीं अगर आप 1Gbps वाले रिचार्ज प्लान करवाते हैं, तो आपको ₹3999 खर्च करने होंगे. इन तीनों ही रिचार्ज प्लान में आपको 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 इंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, अमेजॉन और जिओसिनेमा जैसे प्रीमियम एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.